जोधपुर।
प्रतापनगर सदर थानान्तर्गत (Police station Pratapnagar Sadar) चांदपोल के बाहर तापडि़या बेरा स्थित सूने मकान के ताले तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए के सोने और चांदी के आभूषण व हजारों रुपए (Lakhs of Gold stoled and run away to mumbai) चुरा लिए। पुलिस ने पीछा कर मुम्बई से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पांच लाख रुपए के सोने व चांदी के आभूषण बरामद किए। (Police caught two theft from mumbai)
थानाधिकारी मुक्ता पारीक ने बताया कि तापडि़या बेरा निवासी पीयूष दवे के मकान में गत 16 जनवरी की रात चोरी हो गई थी। ताले तोड़कर चोर एक-एक ग्राम सोने के दो सिक्के, साढ़े पांच तोला सोने के गले के दो सैट, पांच तोला सोने के कानों के तीन झुमके, चांदी से निर्मित लक्ष्मी व गणेश की मूर्तियां, तीन जोड़ी चांदी की चुडि़यां, आधा किलो चांदी की दो बट्टी और साठ हजार रुपए चुरा लिए थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तलाश शुरू की। इनसे मिले सुरागों के आधार और तकनीकी सुराग से संदिग्धों से पूछताछ की गई। आरोपियों के मुम्बई भागने का पता लगा। एएसआइ गोविंदसिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल स्वरूपाराम, रविन्द्र कुमार व प्रेम, कांस्टेबल महेन्द्र चौधरी, शंकरराम, पूनाराम, राजूराम, रामेश्वरलाल, दिनेश, रवि, विष्णु और गणपत ने मुम्बई में तलाश की और तापडि़या बेरा निवासी प्रहलाद उर्फ प्रदीप (34) पुत्र किशनलाल दाधीच और जसवंत थड़ा की घाटी में खेजड़ी चौक निवासी सुरेश सैन उर्फ रामवीर (31) पुत्र देवनारायण को गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही से चोरी के पांच लाख रुपए के आभूषण बरामद किए गए।
Source: Jodhpur