दाखिले के मानदंडों में तीन अहम बदलाव, इस बार चौथाई आवेदन भी नहीं आए
जवाहर नवोदय विद्यालय : प्रवेश परीक्षा के आवेदन जमा करवाने की तारीख बढ़ाई, अब आठ फरवरी तक होंगे जमा
जोधपुर. जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश लिए निर्धारित पात्रता मानदंडों में तीन बड़े बदलाव किए गए हैं। इन बदलावों के चलते इस बार दाखिले के लिए एक चौथाई से भी कम आवेदन आए हैं। देशभर में कम आए आवेदनों के चलते जवाहर नवोदय विद्यालय समिति आवेदन की तिथि 31 जनवरी से बढ़ाकर आठ फरवरी कर दी है। जोधपुर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय तिलवासनी में हर साल कक्षा छह में प्रवेश के लिए औसतन छह हजार आवेदन आते हैं। इस अब तक केवल 1300 आवेदन ही आए हैं।
गृह जिले में ही आवेदन
अभी तक जिसने जिस जिले में कक्षा 3, 4 तथा 5 की पढ़ाई की है, वह उस जिले के नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकता था। इस बार यह नियम बदलकर प्रावधान कर दिया कि अभिभावक के गृह जिले के नवोदय विद्यालय में भी आवेदन कर सकते हैं। इस प्रावधान से नौकरीपेशा अभिभावकों के साथ गृह जिले से बाहर पढ़ रहे विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा के लिए अपात्र हो गए।
आधार को जोड़ापहली बार नवोदय विदयालय में प्रवेश के लिए आधार नंबर को जोड़ा गया है। आधार कार्ड के बिना भी आवेदन की छूट दी गई है, लेकिन ऐसे आवेदकों को सफल होने पर विद्यालय में प्रदत्त भोजन व स्टेशनरी की सुविधा नि:शुल्क नहीं मिलेगी। आधार नंबर से आवेदन करने वालों को भी नवोदय विद्यालय में प्रवेश पाने वालों को ही भोजन, स्टेशनरी व अन्य सुविधा नि:शुल्क मिलेगी।
न्यूनतम-अधिकतम आयु घटाई
नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए पहले नौ से 13 वर्ष आयु निर्धारित थी। इस बार न्यूनतम और अधिकतम आयु घटाकर 10 से 12 वर्ष कर दी। इससे नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे विद्यार्थी बड़ी संख्या अपात्र हो गए।
बदलाव सकारात्मक
नई शिक्षा नीति के अनुरूप जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के नियमों में कुछ बदलाव किया गया। अब एक बच्चा कक्षा छह में प्रवेश के लिए एक बार ही अपीयर हो सकेगा। अपने गृह जिले में ही आवेदन की शर्त के साथ इस बार आधार कार्ड को भी प्रवेश प्रक्रिया से जोड़ा गया है। हालांकि इस बार कुछ आवेदन कम आए हैं, लेकिन बदलाव के दूरगामी परिणाम सकारात्मक रहेंगे।
– ममता मूंदड़ा, प्रिंसिपल, जवाहर नवोदय विदया्लय तिलवासनी (जोधपुर)
Source: Jodhpur