बाड़मेर। बालोतरा जिला बनाने की मांग राजनीति में सर्वाधिक चर्चा पर है। राजनीति के जानकार कहते है कि विधायक मदन प्रजापत के लिए यह इस बार चुनाव का बड़ा आधार है। जिला नहीं बना तो उनकी मुश्किलें बढ़ जाएगी। प्रजापत के लिए इस कार्यकाल में बायतु विधायक को लेकर खुलकर बोलने का दौर भी चला। इन सभी प्रश्नों पर खुद विधायक के जवाब-
Q. क्या आपको भरोसा है कि बालोतरा जिला बनेगा?
प्रजापत-100 प्रतिशत। पूरा भरोसा है कि इस बार बालोतरा जिला बनेगा।
Q. आपके जूते उतारने के बाद सरकार ने कुछ किया क्या?
प्रजापत- सरकार ने कमेटी का गठन किया और कमेटी ने अपना प्रस्ताव सरकार को भेजा है।
Q.रामलुभाया कमेटी की रिपोर्ट आपको पॉजीटिव होने की उम्मीद है?
प्रजापत- कमेटी ने रिपोर्ट सकारात्मक ही भेजी होगी, क्योंकि बालोतरा के जिला बनने के सारे मापदण्ड पूरे है। यह हमारी लंबे समय से बड़ी मांग रही है।
यह भी पढ़ें : सेवानिवृत्त फौजी बोयतराम डूडी का 100 वर्ष की उम्र में निधन, 66 साल से ले रहे थे पेंशन
Q.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आपको इसको लेकर कितना आश्वस्त किया है?
प्रजापत- मैंने उनके सामने बात रखी है। वे बालोतरा को अच्छी तरह से जानते है। उनको बताने की भी जरूरत नहीं है।
Q. पहले बजट में जूते छोड़े यदि इस बार भी जिला नहीं बना तो फिर क्या छोड़ेगे?
प्रजापत- ना का तो सवाल ही नहीं है। मैं तो कह रहा हूं कि मुझे पूरा भरोसा है कि बालोतरा जिला बनेगा। फिर भी नहीं बना तो फिर चुनाव लडऩा छोड़ देंगे, और क्या?
Q. आप मानते है कि आपकी राजनीति के लिए इस बार जिला बनने का मुद्दा बड़ा है?
प्रजापत- मेरी राजनीति नहीं यह जनता का बड़ा मुद्दा है। जनता से जुड़ी हुई मांग है।
Q. अभी कांग्रेस में गुटबाजी का दौर चल रहा है, आप किस गुट से है?
प्रजापत- मैं किसी गुट में नहीं,कांगे्रस में हूं।
यह भी पढ़ें : ‘टूटी सड़क पर रोज-रोज मरने से अच्छा है आत्महत्या कर लूं’
Q. चार साल के कार्यकाल में बालोतरा को क्या बड़ी सौगातें मिली?
प्रजापत-जिले के अलावा सबकुछ मिला है। जो मांगा वो दिया है। एडीएम ऑफिस, अस्पताल, सीएचसी, पीसएसची। कोई कमी नहीं रखी है।
Q.मदन प्रजापत का कोई विकल्प कांग्रेस में बालोतरा में तैयार है या ऐसा संघर्ष आपके लिए नहीं है?
प्रजापत- मदन प्रजापत बड़ा नहीं है। कांग्रेस बड़ी है। जो भी कार्यकर्ता पार्टी तय करेगी,वही सही है। संगठन के निर्णय के साथ खड़े रहते है। योग्यतम होगा और जनता तय करेगी तो मैं क्या कोई भी हो सकता है।
Q.हरीश चौधरी और आपकी पटरी नहीं बैठ रही थी, अभी क्या स्थितियां है?
प्रजापत- हमारे बीच में ऐसा कुछ नहीं है। हमारे कौनसा बंटवारा करना है। पटरी होती क्या है,यह भी मेरे को नहीं मालूम।
Q. रिफाइनरी में लोकल को काम, ठेकेदारी की लड़ाई और संघर्ष बढ़ रहा है, क्या राजनीति से जुड़े लोग यहां व्यापार की लड़ाई लड़ रहे है?
प्रजापत-मैं तो व्यापार नहीं करता हूं। मेरा चुनाव से पहले ठेकेदारी का काम था, अब तो मैं कृषि का काम करता हूं।
कुछ हल्के फुल्के सवाल
Q. आपके परिवार की अगली पीढ़ी राजनीति में आएगी?
जवाब- काबिलियत होगी तो जनता अपने आप चुनेगी। लायक नहीं होंगे तो कोई नहीं आ सकता है। यह जनता तय करती है, हमारे तय करने से कुछ नहीं होता है।
Q. राजनीति के अलावा काम क्या है, जिससे आपका सारा तामझाम चलता है?
जवाब-मेरा कृषि का काम है। अनार की खेती है। उसी से मेरे सारे खर्चे चलते है।
Q. अगले चुनाव में बालोतरा में कांग्रेस की वापसी होने की स्थिति है, है तो कैसे?
जवाब- कांग्रेस ने विकास किया है और यह बड़ा आधार है। जनता की मांग अधूरी नहीं है तो फिर जनता कांग्रेस को ही चुनेगी।
Source: Barmer News