बाड़मेर. सिणधरी रोड स्टेट हाइवे पर कुड़ला गांव के पास बुधवार देर शाम को भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार बाइक पर सवार तीन लोग आगे चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली से जाकर भिड़ गए। मौके पर तीनों की मौत हो गई।
रीको थानाधिकारी चंद्रसिंह ने बताया कि बाड़मेर शहर से सिणधरी की तरफ बाइक पर तीन सवार जा रहे थे, कुड़ला के पास आगे चल रहे ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गए। हादसे में तीनों का ही दम टूट गया। हादसे की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। शवों को वाहनों से अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। हादसे में वगताराम (30) पुत्र पांचाराम मेघवाल, मोटाराम (31) पुत्र नवलाराम गोदारा व अनाराम (30) पुत्र भजनाराम मेघवाल निवासी मातासर भूरटिया की मौत हो गई।
तेज रफ्तार बन गई जानलेवा
बाइक सवार तीन युवक बाड़मेर शहर की ओर से सिणधरी की तरफ जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार जब बाइक उसके पास से निकली तो उसकी रफ्तार इतनी तेज थी कि एकबार तो वह भी सहम गया। कुछ ही क्षण में युवक ट्रैक्टर ट्रॉली से जा भिड़े। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली काफी धीमी गति से चल रही थी। इस बीच जहां पर हादसा हुआ वहां पर रोशनी नहीं थी। संभवत : बाइक चालक को आगे चल रही ट्रॉली दिखाई नहीं दी। इसके चलते बाइक टकरा गई। तेज रफ्तार होने से बाइक पर नियंत्रण भी नहीं रहा।
मौके पर ही तीनों की मौत, बिखर गए शव
हादसा इतना भीषण और दर्दनाक था कि मौके पर तीनों की मौत हो गई। दुर्घटना में शव क्षत-विक्षत हो गए। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना के बाद मौके पर काफी लोग जमा हो गए। वहीं अस्पताल में काफी भीड़ एकत्रित हो गई।
Source: Barmer News