जोधपुर।
जी-20 सम्मेलन (G-20 MEET) के लिए सुरक्षा व कानून-व्यवस्था (Security and Law & Order) बनाए रखने के लिए राज्यभर के विभिन्न जिलों से पुलिस लगाई गई है। राज्य के छह रेंज से 12 सौ से अधिक पुलिस अधिकारी-जवान (Police of six Range are deployee in G-20 MEET) और कमिश्नरेट के एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। पुलिस मुख्यालय से चार आइपीएस, 12 एएसपी और 14 उपाधीक्षकों को सुरक्षा का विशेष जिम्मा सौंपा गया है।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ अमृता दुहन ने बताया कि जी-20 सम्मेलन के लिए राज्य के कई जिलों से पुलिस जाब्ता मुहैया कराया गया है। आइपीएस अधिकारी राजकुमार चौधरी, नरेन्द्रसिंह, हिम्मत अभिलाष टाक व सुधीर जोशी, एएसपी मंजीतसिंह, महेन्द्र कुमार पारीक, रोशनलाल पटेल, संजय गुप्ता, भोमाराम, नारायणसिंह, देवेन्द्र कुमार शर्मा, गणपति महावर, गणेशनाथ सिंह, कैलाशदान जुगतावत, किरण, देवेन्द्र और उपाधीक्षक कुशल चौरडि़या, तपेन्द्र मीणा, अब्दुल रहमान, बुद्धाराम, हरजीराम, पुष्पेन्द्र आड़ा, पुष्पेन्द्र वर्मा, दिनेश कुमार, रणवीरसिंह, विकास सारण, मदनसिंह, राजेश यादव, राजेश कुमार व प्रवीण कुमार को सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है।
वहीं, छह रेंज से 14 उपाधीक्षक, 36 निरीक्षक, 131 उप निरीक्षक, 450 सिपाही, 50 महिला सिपाही और आरएसी के 525 जवानों को भी तैनात किया गया है। कमिश्नरेट के सभी थानों और पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात रहेगा।
Source: Jodhpur