Posted on

जोधपुर।
निवेश का झांसा देकर दो लाख से अधिक लोग संजीवन क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी (Sanjeevani Credit Co-operative society) में करोड़ों रुपए (Crores Rs scam in Sanjeevani Credit Co-operative society) गंवा चुके हैं। अब नेक्सा एवरग्रीन (NEXA EVERGREEN) कम्पनी ने एक और बड़ा घोटाला कर न सिर्फ आमजन बल्कि पुलिस और सेना के अधिकारियों व जवानों तक की गाढ़ी कमाई डकार ली है। हजारों की संख्या में आमजन ठगी के शिकार हुए हैं। हालांकि इस संबंध में अभी तक जोधपुर में धोखाधड़ी के सिर्फ दो मामले ही दर्ज कराए गए हैं, लेकिन कुछ दिनों में और पीडि़तों के थाने पहुंचने की आशंका है। इस घोटाले को भी पुलिस बड़ा स्कैम मान रही है। संजीवन क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी में करोड़ों रुपए के घोटाले की जांच एसओजी (SOG) कर रही है। ऐसे में पुलिस इस घोटाले की जांच भी राज्य की सबसे बड़ी जांच एजेंसी एसओजी से करवा सकती है।
आमजन के साथ पुलिस व सैन्य अधिकारियों ने गंवाई राशि
नेक्सा एवरग्रीन कम्पनी में सीकर जिले के हजारों लोगों की करोड़ों रुपए की गाढ़ी कमाई डूब चुकी है। जोधपुर जिला भी अछूता नहीं है। सैंकड़ों लोग करोड़ों रुपए कम्पनी में निवेश कर चुके हैं। अब कम्पनी बंद होने से निवेशक सदमे में हैं। इनमें आमजन के साथ-साथ पुलिस और सैन्य अधिकारी व जवान भी शामिल हैं। कई जवानों ने ऋण लेकर कम्पनी में निवेश किए थे।
खाता नम्बर से राहत दिलाने के प्रयास में पुलिस
हतुण्डी निवासी श्रवण चौधरी ने नेक्सा एवरग्रीन कम्पनी के खिलाफ लाखों रुपए ऐंठने के मामले में एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज कराया है। एफआइआर दर्ज होने से पहले ही थानाधिकारी कैलाश बिश्नोई ने परिवाद के आधार पर जांच शुरू की थी। पीडि़त ने कम्पनी के जिन खातों में राशि जमा कराई है उनके मार्फत पीडि़त को राहत दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
दो लाख निवेशक गंवा चुके हैं करोड़ों रुपए
मोटे प्रतिफल के लालच में आंकर राज्य के दो लाख निवेशक संजीवनी क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी में करोड़ों रुपए गंवा चुके हैं। एसओजी ने सोसायटी के संचालक विक्रमसिंह सहित तेरह आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। कई लोगों की भूमिका अभी भी संदेह के दायरे में है। आदर्श क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी में भी लोगों के करोड़ों रुपए डूबे हुए हैं।
नेक्सा एवरग्रीन पर जोधपुर में दो एफआइआर
– 27 जनवरी : मूलत: जयपुर हाल आयुर्वेद विश्वविद्यालय में सहायक लाइब्रेरियन अनिल कुमार ने अधिक दर से ब्याज मिलने के झांसे में आकर नेक्सा एवरग्रीन कम्पनी में 11 लाख रुपए जमा कराए थे। कम्पनी के एजेंट सुरेन्द्रसिंह उचियारड़ा ने उसे झांसे में लिया था। कम्पनी के बंद होने पर पीडि़त ने करवड़ थाने में मामला दर्ज कराया है।
– 30 जनवरी : बावड़ी तहसील में हतुण्डी निवासी श्रवण चौधरी ने सुभाष बिरजारनियां के झांसे में आकर नेक्सा एवरग्रीन कम्पनी में लाखों रुपए निवेश कर दिए थे। अब कम्पनी हो चुकी है। गाढ़ी कमाई गंवाने से सदमे में आए श्रवण ने एयरपोर्ट थाने में ठगी व आइटी एक्ट में मामला दर्ज कराया है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *