Posted on

जोधपुर।
माता का थान थानान्तर्गत (Police station Mata ka than) मगरा पूंजला के कृष्णा नगर में एक व्यक्ति को वीडियो कॉल कर फोटो लेने के बाद अश्लील वीडियो होने और सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकियां (Blackmailing and extortion) देकर 1.84 लाख रुपए (1.84 Lakh Rs extortion by video viral) वसूल लिए गए। बैंक खाता नम्बर के आधार पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले से एक छात्र को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी राजूराम बामणिया ने बताया कि मूलत: ओसियां के निम्बो का तालाब हाल मगरा पूंजला के कृष्णा नगर निवासी एक व्यक्ति के पास गत वर्ष 11 अगस्त की रात साढ़े बारह बजे अनजान नम्बर से वीडियो कॉल आया था। कॉल करने वाले ने उसके फेस का फोटो ले लिया था। सुबह होने पर उसे फिर कॉल कर अश्लील वीडियो होने और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकियां दी गईं। डर के मारे पीडि़त ने मोबाइल नम्बर ब्लॉक कर दिया था। ठग ने दूसरे नम्बर से कॉल कर सोशल मीडिया में उसका अश्लील वीडियो 85 प्रतिशत वायरल होने की जानकारी दी। साथ ही यू-ट्यूब पर वायरल होने से रोकने के लिए एक नम्बर पर बात करने की जानकारी दी। उसे व्यक्ति ने वायरल वीडियो रोकने के लिए 25500 रुपए बैंक खाते में जमा कराने और 25 हजार रुपए वापस मिलने का झांसा दिया। उसकी बातों में आकर पीडि़त ने 25500 रुपए जमा करा दिए थे। फिर उस व्यक्ति ने वीडियो पूरी तरह वायरल होने और उसे रोकने के लिए एक लाख सत्तर हजार रुपए मांगे। पीडि़त ने अलग-अलग किस्तों में 1.59 रुपए जमा करा दिए थे। अश्लील वीडियो में शामिल युवती को गिरफ्तार करने के नाम पर एक लाख रुपए और मांगे गए तो पीडि़त थाने पहुंचा और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने खाता होल्ड कराया और खाता नम्बर से तलाश शुरू की।
पुलिस टीम यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले के जेवर पहुंची और तलाश के बाद काजीवाड़ा निवासी अब्दुल्ला पुत्र समीर सैफी को गिरफ्तार किया। आरोपी पढ़ाई कर रहा है। उसे कोर्ट में पेश कर रिमाण्ड लिया गया है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *