Posted on

जोधपुर।
महामंदिर थानान्तर्गत (Police station Mahamandir) कालवी प्याऊ रेलवे फाटक के पास ट्रैक पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय (Government Upper primary school) के एक शिक्षक (Teacher committed sucide by train) ने गुरुवार को ट्रेन से कटकर (Teacher’s body found at railway track) जान दे दी। सुसाइड नोट में एक व्यक्ति पर उधार के रुपए वसूलने के लिए चेक का दुरुपयोग कर ब्लैकमेल और परेशान होकर आत्महत्या करने का आरोप लगाया। आत्महत्या को दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज किया गया है।
थानाधिकारी हरीश सोलंकी ने बताया कि खारिया मीठापुर निवासी नागपाल (40) पुत्र गोरधनराम मेघवाल बिलाड़ा क्षेत्र में झाग गांव के गारवा की ढाणी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक था। कालवी प्याऊ के पास रेलवे ट्रैक पर नागपाल का शव मिला। पुलिस मौके पर पहुंची और उसके पास मिले दस्तावेज से शव की शिनाख्त की। परिजन को सूचित कर शव मोर्चरी में रखवाया गया, जहां मृतक के परिजन ने बिलाड़ा के दलपत चारण के खिलाफ आत्महत्या को दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा गया।
एक लाख उधार लिए, चेक में 7 लिख बैंक में लगाया
मृतक के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें दलपत चारण पर ब्लैकमेलि करने का आरोप लगाया गया है। मृतक ने दलपत से एक लाख रुपए उधार लिए थे। बदले में एक चेक दिया था। वह उधार राशि का ब्याज दे रहा था। इस बीच, दलपत ने चेक में 7 लाख रुपए लिख बैंक में लगा दिया था। जो अनादरित हो गया था। उसने कोर्ट में चेक अनादरण का केस लगा दिया था। कोर्ट से शिक्षक को सम्मन जारी हो गए थे। उधर, आरोपी सात लाख रुपए वसूली का दबाव डालने लगा था। उससे तंग और परेशान होकर उसने जान दी थी।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *