जोधपुर।
प्रतापनगर थानान्तर्गत (Police station Pratapnagar) ज्वाला विहार (Jwala Vihaar) में चिकित्सक के सूने मकान के ताले तोड़कर चोरों ने तीन लाख रुपए व सोने के जेवर (three lakh Rs and jwellery stolen) चुरा लिए। वहीं, माता का थान थानान्तर्गत गुलजार नगर में महिला के सूने मकान से 1.75 लाख रुपए व सोने-चांदी के आभूषण चोरी किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार ज्वाला विहार निवासी डॉ सीआर अग्रवाल के मकान में चोरी हुई है। स्वास्थ्य की जांच कराने के लिए वो गत 18 जनवरी को पत्नी मृदुला के साथ अहमदाबाद गए थे। 28 जनवरी को नौकरानी ने मकान में चोरी की सूचना दी। 1 फरवरी को पति व पत्नी घर लौटे तो ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने मकान की अलमारी के ताले तोड़कर तीन लाख रुपए, सोने की दो अंगूठियां, सोने का हार, सोने के लूंग और चांदी के सिक्के व बर्तन आदि चुरा लिए। मृदुला पत्नी डॉ सीआर अग्रवाल ने प्रतापनगर थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है।
माता का थान थाना पुलिस ने बताया कि भदवासिया रोड पर गुलजार नगर में गैस गोदाम के पास निवासी ममता पत्नी पुष्करदास वैष्णव गत 23 जनवरी को बच्चों के साथ शादी में गई थी। प्रथम मंजिल पर रहने वाले भंवरलाल सीरवी भी 30 जनवरी को किसी कार्य से बाहर चले गए थे। 31 जनवरी की सुबह उन्होंने ममता को चोरी की सूचना दी। वो घर लौटी तो मुख्य गेट और अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। अलमारी का दरवाजा टूटा हुआ था। चोरों ने एक लेपटॉप, 1.75 लाख रुपए, 40 ग्राम सोने की चेन, सोने की तीन अंगूठी, कान की छह रिंग, तीन हाथ घड़ी और चांदी के जेवर व रजिस्ट्री के दस्तावेज चुरा लिए।
Source: Jodhpur