Posted on

जोधपुर।
मथानिया थाना पुलिस (Police station Mathania) ने हाईकोर्ट (Highcourt) में चपरासी व हल्दार पद पर नौकरी लगाने का झांसा (Job scam in Highcourt) देकर बेरोजगारों से लाखों रुपए ऐंठने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से तीन युवकों के शैक्षिक दस्तावेज और एक कार जब्त की गई है।
थानाधिकारी राजीव भादू ने ब ताया कि रिनिया गांव की सोऊओं की ढाणी निवासी दिनेश जाट ने नीरज यादव व अन्य के खिलाफ हाईकोर्ट में नौकरी लगाने का झांसा देकर साढ़े तीन लाख रुपए ऐंठने का मामला दर्ज कराया था। आरोप है कि हाईकोर्ट में चपरासनी व हल्दार पद पर नौकरी का झांसा देकर 50-60 युवकों से धोखाधड़ी की गई है। प्रत्येक से 3.50-3.50 लाख रुपए और शैक्षिक दस्तावेज लिए गए थे। आरोपियों ने नियुक्ति पत्र देने के लिए गत गुरुवार को युवकों को न्यू हाईकोर्ट बुलाया था, जहां उन्हें फर्जी टाइपशुदा पत्र और आइ-डी कार्ड दिए गए थे। पीडि़तों ने पुलिस बुलाकर नीरज व तीन अन्य को पकड़वा दिया था।
दिनेश की तरफ से धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। पूछताछ के बाद अलवर में मण्डाणा थानान्तर्गत मेहतावास निवासी नीरज पुत्र संतोष कुमार यादव और गोपासरिया निवासी ताराचंद पुत्र मंगलाराम को गिरफ्तार किया गया। नीरज से तीस युवकों के शैक्षिक दस्तावेज और एक कार जब्त की गई है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *