जोधपुर।
डांगियावास थानान्तर्गत (Police station Dangiawas) सालवा कला (Salwan Kalla) में चोर गिरोह ने एक ही रात में मकान और आभूषण की दुकान में सेंध लगाकर सोने व चांदी के आभूषण (Gold and silver ornaments stolen) चुराकर ले गए। चोरी के अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार सालवा कला निवासी तुलसीराम सोनी गत 2 जनवरी की रात घर में परिवार सहित सोए हुए थे। घर में ही सोने चांदी की दुकान है। रात डेढ़-दो बजे मुख्य दरवाजे का कूंदा तोड़कर चोर मकान में घुसे। लोहे की जाली काटकर उन्होंने दरवाजा खोला और आभूषण की दुकान में जा पहुंचे, जहां से चोरों ने आधा किलो चांदी के आभूषण चुरा लिए। तत्पश्चात चोरों ने घर में घुसने के लिए धक्का देकर एक दरवाजा तोड़ दिया। आवाज सुनकर तुलसीराम व उसकी पत्नी जाग गए। उन्होंने घर की लाइट चालू की और चोर-चोर चिल्लाए। यह सुनकर चोरों ने दरवाजे बाहर से बंद कर दिए। दम्पती कमरे में बंद हो गए और चोर भाग निकले। तुलसीराम ने भाई को फोन दरवाजा खुलवाया और बाहर आए। पुलिस भी मौके पर पहुंची और तलाश शुरू की।
सालवा कला में चोरी की एक अन्य वारदात जितेन्द्र कुमार जाखड़ के मकान में हुई। गत दो फरवरी को जितेन्द्र बालोतरा गया था। पीछे मकान सूना था। चोरों ने ताले तोड़कर मकान से ढाई तोला सोने के विभिन्न आभूषण और आधा किलो चांदी चुरा ली।
Source: Jodhpur