Posted on

बायतु उपखंड मुख्यालय पर तड़के बायतु बाजार के करणी मार्केट की तीन दुकानों समेत कुल पांच दुकानों में ताले तोड़ कर हुई चोरी के मामले में चोरों ने पुलिस को भी चकमा दे दिया। यहां तक कि चोर पुलिस के सामने ही भाग छूटे।
जानकारी के अनुसार गश्त के दौरान पुलिस बायतु रोड़वेज बस स्टैंड पर पहुंची जहां श्रीबालाजी कम्प्यूटर दुकान का शटर खुला दिखाई दिया। यहां पुलिस वाहन देखकर अज्ञात चोरों ने मौके से दौड़ना शुरू किया। पुलिस के सिपाही पीछे भी भागे, मगर अज्ञात चोर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दुकानदारों को घटना के बारे में सूचना दी। पुलिस की सूचना पर दुकानदार घटना स्थल पर पहुंचे, जहां दुकानों के शटर व ताले टूटे हुए व सामान बिखरा हुआ पड़ा था। पुलिस चोरों का पीछा करने लगी तभी माधासर गांव में स्थित दो घरों में चोर घुसने की सूचना मिली।
सुराग नहीं हाथ नहीं लगा
जानकारी के मुताबिक माधासर स्थित घटना स्थल का मौका मुआयना कर वापस लौटी तो चोर तहसील रोड स्थित एक दुकान के बाहर खड़ी कंवराराम की पिकअप व दलाराम की बाइक भी चुरा कर ले भागे। पुलिस ने मामला दर्ज कर सोमवार को दिनभर इन चोरों की खोजबीन की कोई सुराग नहीं हाथ नहीं लगा।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *