जोधपुर।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर जोधपुर-मेड़ता रोड रेलखंड पर मंगलवार से मेगा ट्रैफिक ब्लॉक के कारण बड़े पैमाने पर ट्रेनें प्रभावित होंगी। पीपाड़ रोड से राइकाबाग रेलवे स्टेशनों के बीच करवाए जा रहे दोहरीकरण कार्य के कारण मरुधर एक्सप्रेस सहित बीस ट्रेनें जहां परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी। वहीं 12 ट्रेनों का संचालन पूर्ण रूप से रद्द किया जा रहा है। इस रेलखंड पर मंगलवार से 19 फरवरी तक ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होगी। पीपाड़ रोड से जोधपुर के बीच 44 किलोमीटर रूट खंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण मंडल पर संचालित 6 जोड़ी ट्रेनें पूर्ण व दो जोड़ी ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेगी जबकि दस जोड़ी ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएगी ।
——
आंशिक रद्द ट्रेनें
– गाड़ी संख्या 14721 जोधपुर-अबोहर एक्सप्रेस 18 फरवरी तक जोधपुर की बजाय मेड़ता रोड से अबोहर तक तथा गाड़ी संख्या 14722 अबोहर- जोधपुर एक्सप्रेस 17 फरवरी तक अबोहर से जोधपुर की जगह मेड़ता रोड तक ही संचालित की जाएगी ।
– गाड़ी संख्या 22422 / 22421 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर सालासर एक्सप्रेस जोधपुर से 8 से 19 फरवरी तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला से 7 से 18 फरवरी तक आवागमन में डेगाना से जोधपुर के बीच आंशिक रद्द रहेगी। डेगाना-दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच संचालित की जाएगी।
—————-
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
– गाड़ी संख्या 14823 जोधपुर-रेवाड़ी एक्सप्रेस 7 से 19 फरवरी, गाड़ी संख्या 14824, रेवाड़ी-जोधपुर एक्सप्रेस 8 से 20 फरवरी।
– गाड़ी संख्या 14891 जोधपुर-हिसार एक्सप्रेस 20 फरवरी तक, गाड़ी संख्या 14892, हिसार-जोधपुर एक्सप्रेस 7 से 19 फरवरी।
– गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 7 से 19 फरवरी, गाड़ी संख्या 14814, भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 8 से 20 फरवरी।
– गाड़ी संख्या 22977/22978 जयपुर-जोधपुर-जयपुर इंटरसिटी सुपरफास्ट 14 से 17 फरवरी, गाड़ी संख्या 04645।
– गाड़ी संख्या जोधपुर-बिलाड़ा एक्सप्रेस 18 फरवरी तक तथा गाड़ी संख्या 04646, बिलाड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस 19 फरवरी तक पूर्ण रद्द रहेगी।
——————————
इनका बदलेगा मार्ग
– गाडी संख्या 14887 ऋषिकेश बाड़मेर 24 जनवरी से 17 फरवरी तक व गाड़ी संख्या 14888 बाड़मेर ऋषिकेश 24 जनवरी से 18 फरवरी तक वाया बीकानेर- लालगढ़- जोधपुर होकर संचालित हो रही है।
– गाड़ी संख्या 19223 अहमदाबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस 7 से 18 फरवरी तक व गाड़ी संख्या 19224, जम्मूतवी- अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया फलोदी- जोधपुर होकर संचालित होगी।
– गाड़ी संख्या 19225 जोधपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 7 से 18 फरवरी तक व गाड़ी संख्या 19226, जम्मूतवी- जोधपुर वाया फलोदी संचालित होगी।
– वाराणसी जोधपुर-मरुधर एक्सप्रेस 18 फरवरी तक व जोधपुर-वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस 7 से 19 फरवरी तक वाया अजमेर, फुलेरा, मारवाड़ जंक्शन होकर संचालित होगी।
– गाड़ी संख्या 14645, जैसलमेर-जम्मूतवी 8, 9, 11, 13, 15, 16 व 18 फरवरी तक व गाड़ी संख्या 14646, जम्मूतवी- जोधपुर 7, 9, 13, 14, 16 व 18 फरवरी तक वाया मारवाड़ जंक्शन- अजमेर संचालित होगी।
– गाड़ी संख्या 22673, भगत की कोठी- मन्नारगुड़ी 9 व 16 फरवरी व गाड़ी संख्या 22674, मन्नारगुड़ी – भगत की कोठी 13 फरवरी को वाया अजमेर- मारवाड़ जंक्शन संचालित होगी।
– गाड़ी संख्या 20813 पुरी- जोधपुर 8 व 15 फरवरी व गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर- पुरी 11 व 18 फरवरी को वाया मारवाड़ जंक्शन अजमेर संचालित होगी।
– गाड़ी संख्या 20843, बिलासपुर- भगत की कोठी 7, 13 व 14 फरवरी व गाड़ी संख्या 20844, भगत की कोठी – बिलासपुर 9, 11, 16 व 18 फरवरी वाया अजमेर- मारवाड़ जंक्शन होकर संचालित होगी।
———————
यह होगा फायदा
पीपाड़ रोड- राइकाबाग रेलखंड पर रेल लाइन के दोहरीकरण का कार्य पूरा होने के साथ ही कुचामन सिटी से राइकाबाग तक ट्रेनों का आवागमन सुगम होगा और डबल लाइन पर ट्रेनें बिना क्रॉसिंग के संचालित होगी, जिससे यात्री समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
————————
इनका कहना है
फुलेरा- राइकाबाग रेलखंड दोहरीकरण परियोजना पूर्ण होने से ट्रेनें क्रॉसिंग में लेट नहीं होगी, संचालन समय में कमी आएगी और यात्रियों को सुविधा मिलेगी। कुचामन से फुलेरा के बीच दोहरीकरण कार्य इस वर्ष पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है।
– गीतिका पांडेय
डीआरएम, जोधपुर
Source: Jodhpur