जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को उच्च न्यायालय के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश संदीप मेहता रहे।
कार्यक्रम के दौरान नव निर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। समारोह को संबोधित करते हुए न्यायाधीश मेहता ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष रणजीत जोशी और पूरी कार्यकारिणी को बधाई दी। उन्होंने झालामंड स्थित नए हाईकोर्ट परिसर के नजदीक ही जिला न्यायालय की अदालतों को भी शिफ्ट किया जाने की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि अधिवक्ताओं की जायज समस्याओं के समाधान के ठोस प्रयास किए जाने चाहिए।विशिष्ट अतिथि न्यायाधीश विजय विश्नोई ने नई कार्यकारिणी से अधिवक्ताओं के हित में कार्य करने की उम्मीद जताई। एसोसिएशन अध्यक्ष रणजीत जोशी ने कहा कि वे प्रत्येक अधिवक्ताओं की उम्मीद को पूरा करेंगे। उन्होंने एडवोकेट चैंबर्स की कमी को नई योजना के साथ जल्द दूर करने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष घनश्यामसिंह राठौड़, वरिष्ठ अधिवक्ता मंशाराम ताडा, टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पीएम चौपड़ा बतौर अतिथि मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में पूर्व महासचिव दर्शनराम ने स्वागत करते हुए पिछले कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। चुनाव आयोजन समिति के सदस्यों को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह दिया। इसके पश्चात कार्यकारिणी के पूर्व पदाधिकारियों ने नव निर्वाचित अध्यक्ष रणजीत जोशी, उपाध्यक्ष गोकुलेश बोहरा, महासचिव गिरधरसिंह भाटी, पुस्तकालय सचिव माया गहलोत, सहसचिव दीपक थानवी तथा कोषाध्यक्ष देवाराम को कार्यभार सौंपा। कार्यक्रम में जस्टिस डॉ.पीएस भाटी, जस्टिस अरुण भंसाली, जस्टिस विनीत माथुर, जस्टिस कुलदीप माथुर, जस्टिस मदनमोहन व्यास, जस्टिस डॉ नूपुर भाटी और पूर्व उपाध्यक्ष कपिल बोहरा, प्रकाश चौधरी, प्रहलादसिंह भाटी समेत कई अधिवक्ता भी मौजूद रहे।
Source: Jodhpur