पचपदरा थाना पुलिस ने रविवार सुबह 2 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त से भरी एक कार बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों से डोडा पोस्त की तस्करी के बारे में पूछताछ कर रही है। थानाप्रभारी ओमप्रकाश गोदारा ने बताया कि पुलिस टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग-25 पर पचपदरा सरहद में नाकांबदी कर वाहनों की जांच शुरू की। जांच के दौरान एक कार रुकवा कर तलाशी ली तो उसमें काले रंग के कट्टों में अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ पाया गया। कार में सवार रामनारायण पुत्र कन्हैयालाल विश्नोई व श्यामलाल पुद्ध करनाराम विश्नोई निवासी डोली को दस्तयाब कर थाने लाया गया। काले रंग के कट्टों में भरे डोडा पोस्त का वजन किया तो दो क्विंटल पाए गए।
अवैध डोडा जालोर जिले में पहुंचाना स्वीकार
प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अवैध डोडा जालोर जिले में पहुंचाना स्वीकार किया। इस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर डोडा पोस्त व कार जब्त की। आरोपी रामनारायण पूर्व में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में लंबे समय से वांछित था।
Source: Barmer News