Posted on

बाड़मेर. करीब 4 करोड़ की लागत से जेएसडब्ल्यू एनर्जी बाड़मेर की ओर से राजकीय चिकित्सालय में बनाए गए अत्याधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर एवं पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड का रविवार को लोकार्पण किया गया। ओटी शुरू होने से अब ऑपरेशन में काफी सुविधा होगी।

मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर का पूरा कॉम्पलेक्स हेपो फिल्टर के चलते 5 माइक्रोन तक डस्ट फ्री होगा। ऑपरेशन बिना किसी इंफेक्शन के होंगे। ओटी पूरी तरह से बैक्टिरिया मुक्त है। बड़े ऑपरेशेन में चिकित्सकों के लिए माड्यूलर ओटी कई दिक्कतों को कम कर देगा। इसमें ऑपरेशन के लिए दो टेबल लगाई गई है।

लोकार्पण पर आयोजित समारोह में राज्य गोसेवा आयोग अध्यक्ष एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि इस बात की खुशी है कि हमारे निरंतर प्रयासों से बाड़मेर चिकित्सा सेवाओं की दृष्टि में उत्कृष्टता की ओर तेजी से अग्रसर है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले चार वर्षों में हर वर्ग के कल्याण के लिए सकारात्मक कदम उठाए है कोविड के विषम दौर में भी प्रदेश में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था करके पूरे भारत में श्रेष्ठ उदाहरण पेश किया है। आज बाड़मेर में मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज से लेकर सीएचसी, पीएचसी, सब सेंटर हर जगह स्वीकृत हुए है। राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में गंभीर से गंभीर मरीजों का उपचार होता है। जैन ने कहा कि जेएसडब्ल्यू भादरेस लगातार क्षेत्र में पेयजल, शिक्षा, सड़क, चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतरीन सामाजिक सरोकार के कार्य कर रहा है आज जो हॉस्पिटल में मॉड्यूल ऑपरेशन थिएटर का निर्माण करके लोकार्पण किया है यह ओटी पूरे जोधपुर संभाग का सबसे बेहतरीन ऑपरेशन थिएटर है।

बजट में कई जनकल्याणकारी घोषणाएं

विधायक ने कहा कि बजट में बाड़मेर में चिकित्सा के क्षेत्र में ट्रोमा सेंटर युवाओं के लिए बॉस्केटबॉल एकेडमी, यूथ हॉस्टल शिक्षा को समर्पित महात्मा ज्योतिबा फुले हॉस्टल संहित तमाम जनकल्याणकारी घोषणाएं हुई है। जिसका आमजन को सीधा लाभ होगा। इसके साथ किसानों के लिए कृषि कनेक्शनों में दो हजार यूनिट तक निशुल्क बिजली की घोषणा कर बहुत बड़ा कदम किसानों के लिए उठाया है। गैस सिलेंडर में जो पूर्व में उज्ज्वला योजना से जुड़े थे 1000 में गैस सिलेंडर मिलता था मुख्यमंत्री जी ने इस बजट में बड़ी राहत देते हुए 500 में सिलेंडर देने की घोषणा की है। जिससे प्रदेश में करीबन 80 लाख परिवारों को राहत मिलेगी। कार्यक्रम में बाड़मेर जिला कलक्टर लोक बंधु, जेएसडब्ल्यू ग्रुप के थर्मल हेड वीरेश देव रामानी, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज आरके आसेरी, अधीक्षक डॉ. बीएल मंसूरिया मौजूद रहे।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *