जोधपुर. राज्य सरकार ने सोमवार रात 75 भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है, इसमें कई जिलों के एसपी भी बदले गए हैं। जोधपुर रेंज आईजी जयनारायण और जोधपुर (ग्रामीण) एसपी धर्मेन्द्रसिंह को लगाया है। जयनारायण पूर्व में डीआइजी जेल और पाली पुलिस अधीक्षक के पद पर रहे हैं, जबकि धर्मेन्द्रसिंह जोधपुर में डीसीपी पूर्व और सिरोही पुलिस अधीक्षक पद पर सेवाएं दी है। उन्हें धौलपुर से जोधपुर ग्रामीण लगाया है।
कयाल एसएसबी में, महावर आरपीटीसी में
जोधपुर ग्रामीण एसपी अनिल कयाल जोधपुर में ही रहेंगे। वे पद्दोन्नत होकर डीआइजी एसएसबी जोधपुर का पद संभालेंगे। जबकि डीआइजी एसएसबी हरेन्द्र महावर को पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में लगाया है।
आइएएस की सूची भी आ सकती है जल्द
आरएएस और आइपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी होने के बाद अब आइएएस अधिकारियों की सूची भी आ सकती है। राज्य सरकार कुछ जिलों में कलक्टर भी बदल सकती है। चुनावी साल होने के कारण सरकार ऐसे ऊर्जावान प्रशासनिक अधिकारियों को फील्ड पोस्टिंग देगी जिससे सरकार की योजनाओं को त्वरित गति मिल सके और चुनाव में फायदा हो सके।
Source: Jodhpur