Posted on

जोधपुर।
आरपीएससी (RPSC) की ओर से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा (senior teacher recruitment exam) (संस्कृत) में फर्जी अभ्यर्थी (Fake candidate constable) के तौर पर गिरफ्तार कांस्टेबल (Constable) को अदालत ने मंगलवार को रिमाण्ड पर भेज दिया। उधर, मूल अभ्यर्थी दूसरे दिन भी पकड़ा नहीं जा सका।
पुलिस के अनुसार प्रकरण में गिरफ्तार कांस्टेबल बाड़मेर में सिणधरी तहसील के कादानाडी निवासी दल्लाराम जाट को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन के रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए गए। जबकि मूल अभ्यर्थी अशोक पुत्र मनोज कुमार का सुराग नहीं लग पाया है।
गौरतलब है कि आरपीएससी की ओर से सोमवार को आयोजित परीक्षा में सूरसागर में पोस्ट ऑफिस के पास राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल में फर्जी अभ्यर्थी के परीक्षा देने की सूचना मिली थी। तलाश के बाद दल्लाराम को गिरफ्तार किया गया था। वह पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में कांस्टेबल है और दो माह से गैर हाजिर था। उसका पटवारी में भी चयन हो रखा है। वह दो लाख रुपए के लालच में परीक्षा देने पहुंचा था।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *