Posted on

जोधपुर।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने रात आठ बजे बाद शराब की अवैध (Illegal wine sale) बिक्री बंद करने के सख्त निर्देश दे रखे हैं, लेकिन उनके गृह जिले में ही आदेशों की पालना नहीं हो रही है। शराब की बिक्री के लिए लाइसेंसधारक अवैध ब्रांचें चला रहे हैं। पुलिस की विशेष टीम ने दो दिन में मण्डोर थाना क्षेत्र में तीन जगहों पर दबिशें देकर देसी व अंग्रेजी शराब के साथ बीयर जब्त की। मण्डोर चौकी के सामने शराब की ब्रांच पकड़े जाने के बाद चौकी प्रभारी एएसआइ नवीन कुमार को निलम्बित (ASI Suspend in illegal wine sale) किया गया।
शराब की बिक्री बढ़ाने को खोली ब्रांचें
नीलामी में शराब के लाइसेंस लेने और लक्ष्य हासिल करने के लिए शराब लाइसेंसधारक मूल आवंटित दुकान के साथ-साथ अवैध रूप से ब्रांचें भी संचालित कर रहे हैं। इन ब्रांचों के मार्फत लाइसेंसशुदा शराब की बिक्री ही होती है।
रात को कार्रवाई, सुबह फिर शराब की बिक्री
पुलिस की विशेष टीम ने रविवार रात मण्डोर चौकी के सामने शराब की अवैध ब्रांच से शराब जब्त की थी। इसके बावजूद शराब की अवैध बिक्री बंद नहीं हुई। दूसरे दिन सोमवार को रॉयल्टी नाका के पास मकान में शराब की अवैध पकड़ी गई।
थानाधिकारी की भी विभागीय जांच के आदेश
पुलिस उपायुक्त पूर्व डॉ अमृता दुहन का कहना है कि शराब की अवैध बिक्री बंद करने के सख्त निर्देश हैं। जीरो टोलरेंस नीति के तहत कार्रवाई की जा रही है। चौकी के सामने शराब की अवैध ब्रांच मिली। दूसरे दिन फिर शराब की बिक्री पाई गई थी। चौकी प्रभारी एएसआइ नवीन कुमार को निलम्बित कर थानाधिकारी मनीष देव के खिलाफ भी विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
———————————————–
कार्रवाई : 1
केबिन की आड़ में शराब बिक्री
मण्डोर थानान्तर्गत गोकुलजी की प्याऊ क्षेत्र में केबिन की आड़ शराब की बिक्री होने की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी, जहां एक युवक शराब से भरा बैग छोड़कर भाग गया। तलाशी लेने पर बैग में देसी व अंग्रेजी शराब के 125 पव्वे जब्त किए गए। आबकारी अधिनियम के तहत ढलावता बेरा निवासी नरेश पुत्र जयसिंह के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई।
———————-
कार्रवाई : 2
चौकी के सामने शराब की ब्रांचपुलिस की एक अन्य टीम ने मण्डोर चौराहे पर चौकी के सामने सिटी बस स्टैण्ड के पास दबिश दी, लेकिन वहां भी शराब बेच रहा युवक बैग छोड़कर भाग गया। बैग से शराब के 107 पव्वे और 11 बोतलें बीयर की जब्त की गईं। नयापुरा में पुनीत नगर निवासी सतीश गहलोत के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है।
———————————————
कार्रवाई : 3
मकान में शराब की बिक्री
जिले की विशेष टीम ने मण्डोर रॉयल्टी नाका के पास मकान में दबिश दी, जहां तलाशी में देसी व अंग्रेजी शराब के 175 पव्वे, 50 बीयर और शराब की 8 बोतलें जब्त की गईं। मूलत: बरबटा हाल बालसमन्द निवासी मनाराम उर्फ मनोहर पुत्र उगमाराम नायक को गिरफ्तार किया गया। जिसे बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *