Posted on

बाड़मेर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल शुक्रवार को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहे। सांसद का कल्याणपुरा से लेकर सिवाना पहुंचने तक जगह जगह स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। सांसद ने ब्रह्मधाम आसोतरा में दर्शन कर जगत कल्याण की कामना की वहीं नाकोड़ा मंदिर में दर्शन किए। इस अवसर पर मंदिर कमेटी ने सांसद का स्वागत किया।

सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत

सांसद ने सिणधरी पंचायत समिति के करना गांव में सामाजिक कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कहा की आगामी विधानसभा चुनाव की लड़ाई मजबूती से लडऩी है। सांसद ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजस्थान के तीन दौरों को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा की प्रधानमंत्री से लोगो को अपेक्षा होती है लेकिन उन्होंने कोई बड़ी घोषणा राजस्थान को लेकर नही की। वहीं कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने युवाओं को नशे की लत से दूर रहने का आह्वान किया। आरएलपी के प्रदेश मंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल सहित कई पदाधिकारी उनके साथ रहे।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *