बाड़मेर पत्रिका.
पचपदरा रिफाइनरी की सभी 13 यूूनिट को अब तक 2024 मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य था लेकिन इसको अब जनवरी 2023 में ही पूर्ण करने के केन्द्र के दावा किया है। 40 प्रतिशत काम को 30 हजार के करीब मजदूर काम कर रहे है। शिफ्ट को भी अब दिन-रात कर दिया गया है। अनुमान है कि सात इकाइयां इसी साल तैयार हो जाएगी और शेष छह इकाइयों के लिए काम को और द्रुत करने की दरकार रहेगी।
15 फरवरी तक
– 60.3 प्रतिशत काम पूरा
– 24 हजार करेाड़ के कार्य हुए
– 64 हजार करोड़ के कार्यादेश
– 9 मुख्य यूनिट का कार्य तेजी से चल रहा है। चार मुख्य पेट्रोकैमिकल यूनिट भी होगी। इसके लिए भी उपकरण व अन्य कार्य गति पर है।
आगे
13 कुल मैकेनिकल इकाइयां मार्च 2024 तक
04 इकाइयां मार्च 2023 तक
03 इकाइयां सितंबर 2023 तक
मार्च में 03 यूनिट
-क्रूड डिस्टीलेशन यूनिट
– डीेले कॉकर यूनिट
– डीजल हाइड्रोट्रिटिंग यूनिट
सितंबर में यह 04 यूनिट
– हाइड्रोजनरेशन यूनिट
– ड्युअल फीड क्रेकर यूनिट
– पेट्रोकेमिकल फ्लुडाइज्ड यूनिट
– वेक्यूम गैस ऑरूल हाइड्रोट्रिटिंग यूनिट
आगे यह
– राजस्थान रिफाइनरी में क्रॉस कंट्री पाइप लाइन्स होंगी। इसमें गुजरात के मुंद्रा से रिफाइनरी तक 487 किमी लम्बी पाइप लाइन तैयार की जाएगी।
-मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल से रिफाइनरी तक 74 किलोमीटर लम्बी क्रूड पाइप लाइन
– रॉ वाटर पाइप लाइन भी होंगी, जो नाचना से रिफाइनरी तक करीब 230 किमी तक बिछेगी।
————————————
Source: Barmer News