Posted on

जोधपुर।
मण्डोर थाना पुलिस (Police station Mandore) ने 9 मील पर मिठाई की एक दुकान के पास शराब के अवैध गोदाम (Illegal liqour Godwon sealed in Jodhpur) में दबिश देकर भारी मात्रा में शराब व बीयर जब्त की। आरोपी ने गोदाम के लोकेशन की रसीद पेश की थी, लेकिन आबकारी विभाग की जांच में गोदाम अवैध पाया गया था।
पुलिस के अनुसार रात आठ बजे बाद शराब बिक्री की सूचना पर गत 12 फरवरी को 9 मील पर एक दुकान में दबिश दी गई थी, जहां संचालक ने गोदाम के लोकेशन की रसीद पेश की थी। तब पुलिस ने दुकान सील कर रसीद की जांच के लिए आबकारी विभाग को भेजी थी। जांच में दुकान या गोदाम की कोई लोकेशन स्वीकृत नहीं होने की पुष्टि हुई। ना ही प्रवीण गहलोत नामक का कोई अनुज्ञाधारी था। थानाधिकारी मनीष देव के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान खुलवाकर तलाशी ली, जहां से विभिन्न देसी व अंग्रेजी शराब के 231 पव्वे, बीयर के 46 केन व बोतलें, शराब की 22 बोतलें जब्त की गईं। दुकान संचालक प्रवीण पुत्र हुकमसिंह गहलोत के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *