Posted on

जोधपुर।
मण्डोर थानान्तर्गत चैनपुरा स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान एक युवक को बतौर फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार किया गया। परीक्षा में अब तक सात फर्जी परीक्षार्थी व एक मूल अभ्यर्थी पकड़ा गया है। (3rd grade teacher recruitment exam) (Dummy Candidate caught in 3rd grade teacher recruitment exam in Jodhpur)
पुलिस के अनुसार महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में जांच के दौरान जोधपुर जिले के लोहावट थानान्तर्गत मूंजासर गांव के नया बेरा निवासी दिनेश पुत्र शंकरलाल बिश्नोई माता का थान निवासी संतोष कुमार पुत्र रिछपाल बिश्नोई की जगह परीक्षा देते पाया गया। एफआइआर दर्ज कर दिनेश को गिरफ्तार किययागया। संतोष फरार है।
एक मूल अभ्यर्थी सहित आठों आरोपी रिमाण्ड पर
फर्जी परीक्षार्थी के मामले में मण्डोर थाना पुलिस की गिरफ्त में आए जालोर जिले के परावा गांव निवासी गोपालसिंह बिश्नोई, जालोर के सांकड़ के भारूवाणियों की ढाणी निवासी बीरबलराम बिश्नोई, ओसियां में रावत नगर निवासी जगदीश बिश्नोई व हाणिया निवासी एलडीसी सुभाष बिश्नोई, मूंजासर में नया बेरा निवासी दिनेश बिश्नोई, महामंदिर थाने में गिरफ्तार गुड़ामालानी में कांधी की ढाणी निवासी मनीष बिश्नोई, विवेक विहार थाने में गिरफ्तार बाड़मेर के सोनड़ी निवासी सोमराज बिश्नोई और देवनगर थाने में गिरफ्तार बाड़मेर के सोमावड़ी निवासी बाबूलाल बिश्नोई को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए गए। एडीसीपी हरफूलसिंह, निशांत भारद्वाज और सुभाषचन्द्र जांच कर रहे हैं।
मूल अभ्यर्थी भूमिगत
प्रकरण में मूल अभ्यर्थी धोेरीमन्ना में मीठड़ी खुर्द निवासी मोहनलाल, अनादानियों की ढाणी निवासी मनोहरलाल, भलीसर निवासी सुरेश, सोनड़ी निवासी सुरेश कुमार, माता का थान निवासी संतोष कुमार व धोरीमन्ना में मिश्री की बेरी निवासी दिनेश कुमार फरार हैं।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *