Posted on

बाड़मेर पत्रिका.कोतवाली पुलिस ने गहने चुराने के आरोपी को गिरफ्तार किया। शहर कोतवाल गंगाराम खावा ने बताया कि 23 फरवरी को अंबेडकर सर्किल से रतरेड़ी जाने के लिए मनोहर सिंह पुत्र बाबू सिंह निवासी कोलू ने अपनी अटैची निजी बस में रखी। वह अटैची रखकर बस से बाहर गया। पीछे किसी अज्ञात व्यक्ति ने अटैची खोल कर सोने चांदी के गहने चुरा लिए और मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू की।

यह भी पढ़ें: मॉडल स्कूलों में मिलेगी यूनिफॉर्म, 28781 विद्यार्थियों के खातों में जमा होगी राशि

तकनीकी साक्ष्यों के सहारे बीता पुत्र करतार निवासी हांसी जिला हिसार हरियाणा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से 5 दिन का पुलिस रिमांड सौंपा गया। कोतवाल ने बताया कि हरियाणा के कुछ गिरोह के सदस्य 700 किलोमीटर दूर बाड़मेर आकर इस तरह की वारदात को अंजाम देते हैं और वापस हरियाणा पहुंच जाते हैं।

यह भी पढ़ें: थोक के भाव डीपीसी पर इनकों नहीं मिले वाइस प्रिंसिपल

गौरतलब है कि जिले में बसों से गहने चुराने की घटनाएं पिछले कुछ माह से हो रही है। ऐसे में आरोपी की गिरफ्तारी से और राज खुलने की संभावना है।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *