महेन्द्र त्रिवेदी/बाड़मेर। Kiradu Temple Barmer Rajasthan: पर्यटकों को सरकारी म्यूजियम और मान्यूमेंट्स देखने के उद्देश्य से अब टिकट लेने के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं रहेगी। प्रदेश के 19 जिलों के मॉन्युमेंट्स और म्यूजियम के टिकट एक क्लिक पर ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं।
राजस्थान के 19 जिलों में बाड़मेर के किराड़ू के मंदिरों को भी शामिल किया गया है। बाड़मेर के किराड़ू के मंदिर ग्याहवीं शताब्दी में बने थे। अब ये भग्नावशेष हैं। संस्कृति और कलाकारी को संजोए हुए यहां के मंदिर पर्यटकों को लुभाते है। साथ ही इतिहास की जानकारी भी देते हैं। यहां लगे शिलालेख के अनुसार सोमेश्वर मंदिर सबसे अनूठा है। मंदिर में लगी कला अभिव्यक्तियां और निर्माण शैली खास है।
इन जिलों के म्यूजियम के टिकट ऑनलाइन
अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बाड़मेर, बीकानेर, बूंदी, चित्तौडगढ़, डूंगरपुर, जयपुर, जैसलमेर, झालावाड़, जोधपुर, कोटा, माउंट आबू, पाली, सीकर व उदयपुर जिलों के म्यूजियम के टिकट ऑन लाइन उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें : अनूठी पहल- मुंह दिखाई में मिले पैसों से गांव की 134 कन्याओं के नाम करा दी FD
किराड़ू में टिकट दर
भारतीय : 50
विदेशी : 200
स्टूडेंट्स भारतीय: 20
विदेशी स्टूडेंट्स : 50
गवर्नमेंट ऑफ राजस्थान आर्कियोलाजी एंड म्यूजियम की साइट पर जाकर ऑनलाइन टिकट ऑफ म्यूजियम एंड मान्युमेंट्स सैक्शन में क्लिक करने पर टिकट बुकिंग का विंडो खुलेगा, जहां पर आप राजस्थान के चयनित 19 जिले के सरकारी म्यूजियम व मॉन्युमेंट के लिए एडवांस टिकट बुक करवा सकते हैं। टिकट बुकिंग के लिए पहचान-पत्र जरूरी है। टिकट चयन करने के बाद पैमेंट भी ऑनलाइन करना होगा।
चार दिन निशुल्क देख सकते हैं किराडू
राजस्थान दिवस : 30 मार्च
इंटरनेशनल हैरिटेज डे : 18 अप्रेल
अंतरराष्ट्रीय म्यूजियम दिवस : 18 मई
इंटरनेशनल टूरिज्म डे : 27 सितम्बर
Source: Barmer News