जोधपुर। सोशल मीडिया पर जोधपुर का एक मारपीट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो जोधपुर की बिजली विभाग की टीम पर हमले के दौरान का है। दरअसल दो साल से बकाया चल रहे बिजली बिल को लेकर ग्रामीणों ने बिजली विभाग की टीम की पिटाई कर डाली। टीम ने पहले बिल जमा कराने के लिए कहा था लेकिन जब बिल भरने से मना कर दिया तो टीम कनेक्शन काटने पहुंची तभी ग्रामीणों ने टीम पर लात-घूसे बरसाना शुरू कर दिए।
डिस्कॉम कर्मचारियों ने दर्ज कराया मामला
मामला जोधपुर जिले के मोटाई गांव का बताया जा रहा है। जहां बिजली विभाग के कर्मचारियों की ओर से 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया। दर्ज शिकायत के अनुसार विभाग के कर्मचारी बिजली कनेक्शन काटने गांव पहुंचे तो ग्रामीणों को बकाया बिल भरने को कहा। लेकिन बकाया बिल नहीं भरने पर बिजली विभाग की टीम ने कनेक्शन काटने की बात कही। इसी दौरान भंवरलाल के घर पर लगे हुए कनेक्शन को हटाने पहुंचे तो ग्रामीण भड़क गए। जिसके बाद कहासुनी शुरू हुई और बात लात-घूंसो तक पहुंच गई।
डिस्कॉम कर्मचारियों ने मारपीट के अलावा 15 हजार रुपए जबरदस्ती छीनने, सरकारी कागजात फाड़ने और सरकारी गाडी को क्षतिग्रस्त करने का आरोप भी लगाया है। हालंकि किसी तरह कर्मचारी वहां से जान छुटा कर भागने में सफल हुए। मारपीट में कई कर्मचारी घायल भी हुए हैं। इस पर डिस्कॉम श्रमिक संघ जिलाध्यक्ष ने आरोपियों को जल्द सजा दिलाने और सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग करी है।
यह भी पढ़ें : हादसे में बाप-बेटे की मौत: पापा अब मुझे कौन पढ़ाएगा…किसकी कलाई पर बांधूंगी ‘राखी’
Source: Jodhpur