जोधपुर।
जोधपुर-दिल्ली-सराय रोहिल्ला ट्रेन (Jodhpur Delhi-Saray Rohilla train) के आरक्षित कोच (Reservation coach) में पीपाड़ रेलवे स्टेशन (Pipar Railway station) के पास सीमा सुरक्षा बल (Border Securtiy force) से सेवानिवृत्त एक फौजी ने एयरगन से गोली (Retried armyman fired by Airgun in train) चला दी। ट्रेन के यात्रियों में हड़कम्प मच गया। चलती ट्रेन में जीआरपी (GRP) व आरपीएफ (RPF) जवानों ने उसे पकड़ लिया और मेड़ता रोड रेलवे स्टेशन पर जीआरपी को सौंपा। जिसे बाद में जीआरपी जोधपुर ने गिरफ्तार किया। (GRP jodhpur)
मेड़ता रोड जीआरपी थानाधिकारी लादूराम ने बताया कि जोधपुर से मंगलवार रात दिल्ली-सराय रोहिल्ला ट्रेन रवाना हुई। पीपाड़ शहर के पास पहुंचने पर रिजर्वेशन कोच में मौजूद पश्चिम बंगाल निवासी अरूण बिश्वास ने एयरगन निकाली और गोली चला दी। जिसके छर्रे कोच में एल्युमिनियम पोल पर लगे। यात्रियों में हड़कम्प मच गया।
ट्रेन में गश्त कर रहे यात्री कोच में पहुंचे और गोली चलाने वाले अरूण को हिरासत में लिया। उससे एयरगन भी कब्जे में ली गई। बाद में उसे मेड़ता रोड पर जीआरपी को सौंप दिया गया। मामला जोधपुर का होने से आरोपी अरूण को जीआरपी जोधपुर के हवाले किया गया। टीटीई जितेन्द्र की तरफ से एफआइआर दर्ज कर पश्चिम बंगाल निवासी अरूण बिश्वास को गिरफ्तार किया गया। कोर्ट में पेश करने पर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया। आरोपी सीमा सुरक्षा बल से सेवानिवृत्त है।
Source: Jodhpur