बाड़मेर. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयनित बाड़मेर व बालोतरा रेलवे स्टेशनों का गुरुवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी व डीआरएम जोधपुर गीतिका पांडेय ने निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में बाड़मेर व बालोतरा रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प एवं आधुनिकीकरण के विषयों पर चर्चा की।
इस दौरान डीआरएम ने बताया कि स्टेशन पर यात्री को आनंद की अनुभूित होनी चाहिए। रेलवे का यह प्रयास है। पीएम व रेल मंत्री ने अमृत रेलवे स्टेशन स्कीम के तहत बाड़मेर व बालोतरा स्टेशन का चयन किया है। यहां पर विकास की क्या संभावनाएं है, यह निरीक्षण खासकर इसलिए किया जा रहा है। दोनों स्थानों के आमजन से चर्चा करके एक मास्टर प्लान तैयार होगा। फिर उसी अनुरूप स्टेशनों का विकास कार्य होगा।
अत्याधुनिक सुविधाएं वाले बनेंगे दोनों स्टेशन
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि योजना के तहत स्टेशनों का नवीनीकरण किया जाएगा। साथ हीबाड़मेर और बालोतरा रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा। जिससे यात्रियों को सुविधा मिल सके। प्लेटफार्म बढ़ाए जाएंगे। वंदे भारत ट्रेन के भविष्य में यहां आने की संभावना को देखते हुए यार्ड का विस्तार किया जा रहा है। हाईटैक ट्रेनों को लेकर भी स्टेशनों पर काम होगा।
फटकार पड़ी तो लगाया तिरंगा
बाड़मेर रेलवे स्टेशन परिसर में लगे पोल पर तिरंगा नहीं होने पर केंद्रीय मंत्री व डीआरएम दोनों ने नाराजगी जताते हुए स्टेशन अधीक्षक को फटकार लगाई। इसके बाद तुरंत ही यहां पर तिरंगा लगाया गया।
Source: Barmer News