Posted on

जोधपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नेक्सेस पीआर मीडिया एंड इवेंट्स की ओर से शनिवार को वूमेन आनर ऑफ एचीवमेंट अवार्ड के चतुर्थ संस्करण का आयोजन उम्मेद क्लब सभागार में हुआ। जिसमें विशिष्ट क्षेत्र की 38 महिला प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। अतिथियों ने प्रशासन, पुलिस, शिक्षा, साहित्य, चिकित्सा, फैशन, ब्यूटी, बिजनेस, समाजसेवा, कारपोरेट सेक्टर व डिफेंस सहित विभिन्न क्षेत्रों की चयनित महिला प्रतिभाओं का सम्मान किया। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि महिला शक्ति आज हर क्षेत्र में आगे हैं, जिस समाज में महिलाओं का सम्मान होता है वही उत्कृष्ट बनता है। कार्यक्रम संयोजक कुमुद कपिल श्रोत्रिय ने बताया कि समारोह में महापौर उतर कुंती देवडा, उत्तर पश्चिम रेलवे की प्रबंधक गितिका पांडे तथा डीसीपी ईस्ट डॉ अमृता दुहन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इसके अलावा फोर्टिस अस्पताल के एडीशनल डायरेक्टर डॉ अरूण पारटनी, जोनल डायरेक्टर नीरव बंसल, मैनेजर मंजीत ग्रोवर, एसबीआई के एजीएम भरत माली, डॉ कामदार आई हॉस्पिटल के डा गुलाम अली कामदार, बच्छराज यूनिफार्म की पूजा जैन, गिरीश माथुर, उमेद क्लब के रवि जैन तथा केमिकल एंड मिनरल्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राहुल सिंघवी बतौर अतिथि मौजूद थे।

इनका हुआ सम्मान

समारोह में प्रोसरोज कौशल, डॉ मीनाक्षी बोराणा, दीप्ति कुलश्रेष्ठ, गीतांजलि सबरवाल, निरूपा पटवा, अदिति राठौड़, गर्विता श्रीमाली, माला खन्ना, प्रीति भंडारी, मनीषा मालवीय, अनामिका गुप्ता, दीपशिखा सोनी, संतोष चौधरी, डॉ सिमरन चौधरी, शकुंतला त्रिवेदी, उमा सिद्धावत, डॉ ममता परिहार, नीता तापड़िया, डॉ मधुश्री चौधरी, डॉ चीतल माथुर, सौम्या बालानी, आरती पंवार, डिंपल पुरोहित, अर्पिता भाटिया, टीना लढढा, रोहिणी सिंघवी, उषा जोशी, अलका जीरावाला, सलोनी जैन, डॉ रंजीता भंडारी, डॉ सीमा राठौड, पदमा शर्मा, विदिता बाहेती, सविता माली, आकांक्षा पालावत, निधि बाहेती व डा अरविन्द्र बैस सहित अनेक महिला प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *