Posted on

अपणायत की परंपरा बरकरार रखने का किया आह्वान

जोधपुर. जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने जोधपुरवासियों को होली एवं धुलंडी पर्व तथा शब-ए-बरात की शुभकामनाएं देते हुए शांति और सद्भाव बनाए रखने का आह्वान किया।

जिला कलक्टर ने पारम्परिक सामाजिक रस्मों, रंगों और रसों से भरे होली पर्व पर जिलेवासियों को मंगलकामनाएं देते हुए कहा है कि परम्परागत सद्भाव, शान्ति और आत्मीयता के साथ होली एवं धुलंडी मनाते हुए अपणायत और सांस्कृतिक रस-रंगों का परिचय देते हुए इन उत्सवों को यादगार बनाएं।

खुशियों के रंगउन्होंने कहा है कि होली एवं धुलंडी पर लोक जीवन में खुशियों के रंग भरने के लिए प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ जरूरतमन्दों तक पहुंचाने का संकल्प लें तथा इसके लिए जागरूकता संचार में पूरी-पूरी सहभागिता से आगे आकर जोधपुर के सर्वांगीण विकास तथा जन कल्याण की रफ्तार को गति प्रदान करें।

श्रद्धा की अभिव्यक्ति

जिला कलक्टर ने इसके साथ ही शब-ए-बरात पर्व पर सभी जोधपुरवासियों को संदेश देते हुए कहा कि यह पर्व अपने दिवंगत परिजन के प्रति आस्था व्यक्त करने का यादगार दिन है। यह अकीदत के साथ अपनों के प्रति श्रद्धा की अभिव्यक्ति का संदेश देता है।

खुशियां बांटेंजिला कलक्टर ने इन सभी पर्वों के दौरान् लोक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा विभिन्न प्रबन्धों को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन को सहयोग एवं जन सहभागिता का आह्वान भी जिलेवासियों से किया है। उन्होंने कहा है कि शान्ति एवं सद्भाव के साथ त्योहार मनाते हुए आपस में खुशियां बांटें।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *