Posted on

दिलीप दवे बाड़मेर. बोर्ड परीक्षाओं में विद्यार्थी तनावमुक्त कैसे रहे इसके टिप्स अब निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान कार्यालय से मिलेंगे। निदेशालय ने बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए 8 मार्च से सब्जेक्ट एक्सपर्ट ऑन कॉल कार्यक्रम आरम्भ किया है। दरअसल निदेशक कार्यालय में सहायक केन्द्र स्थापित किया गया है जिस पर विद्यार्थी कॉल करके विषय से संबंधित समस्याओं को अवगत करवा सकेंगे, जिसका विशेषज्ञ रिकॉल करके समाधान बताएंगे। यह सुविधा सुबह साढ़े नौ से शाम छह बजे तक रहेगी।

यह भी पढ़ें: 74 हजार का मूल्यांकन, 60 हजार की परीक्षा

मनोवैज्ञानिक संबंल मिलेगा– एक तरफ जहां विद्यार्थी को अपनी समस्या का समाधान मिलेगा तो विशेष विशेषज्ञ उन्हें मनोवैज्ञानिक संबंल देते हुए सशक्त और तनावमुक्त परीक्षा देने के बाम
निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने बोर्ड परीक्षाओं में विद्यार्थियों की सहायता को लेकर विद्यार्थियों के लिए सबजेक्ट एक्सपर्ट ऑन कॉल आरम्भ किया है। इसमें अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के विशेष विशेषज्ञ सेवाएं देंगे। विद्यार्थियों को इन विषयों से संबंधित कोई भी समस्या आती है तो वे माध्यमिक निदेशालय की ओर से जारी टेलीफोन नम्बर 0151- 2544043 पर कॉल कर सकेंगे। विद्यार्थी की किसी भी कांसेप्ट जिसमें उसको सहायता की जरूरत है, विशेषज्ञ नोट करेंगे। इसके बाद तत्काल या बाद में विद्यार्थी के नम्बर पर कॉल कर प्रत्युत्तर प्रस्तुत करेंगे।

यह भी पढ़ें: सरकारी विद्यालयों में व्याख्याता ढूंढ़ते रह जाओगे

मनोवैज्ञानिक संबंल भी- उक्त कार्यक्रम के तहत एक तरफ जहां विशेष विशेषज्ञ बोर्ड परीक्षार्थियों की समस्याओं का टेलीफोनिक हल करेंगे तो दूसरी ओर मनोवैज्ञानिक संबंल प्रदान करते हएु उन्हें सशक्त और तनावमुक्त परीक्षा को लेकर मार्गदर्शन भी प्रदान करेंगे।
विद्यार्थी ले सकेंगे सहायता– माध्यमिक निदेशालय की यह बेहतर पहल है। परीक्षा के दिनों में जब घर पर पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए एक-एक मिनट कीमती होता है तब उन्हें घर पर भी फोन पर समस्या का हल मिलेगा तो फायदा होगा। विद्यार्थी नम्बर सेव करके अपनी समस्या बता समाधान करवा सकते हैं।-जेतमालसिंह राठौड, एडीईओ माध्यमिक बाड़मेर

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *