जोधपुर/लोहावट।
जिले के लोहावट थानान्तर्गत (Police station Lohawat) बरजासर गांव (Child marriage in Barjasar) में नाबालिग का पांच लाख रुपए के बदले 45 साल के व्यक्ति से जबरन शादी कराने के मामला शनिवार को नया मोड़ आ गया। पुलिस ने किशोरी को दस्तायाब कर बयान लिए तो उसने बाल विवाह होने के साथ ही अपहरण करने से भी इनकार कर दिया। अब पुलिस उसके कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज करवाएगी। (Minor girl dined from Child marriage and kidnapping in Jodhpur)
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) धर्मेन्द्रसिंह ने बताया कि बरजासर गांव की 16 साल की लड़की का 45 साल के व्यक्ति से जबरन शादी कराए जाने की शिकायत मिली। किशोरी की 22 साल की बहन ने अपने माता-पिता, मौसा व मौसी के खिलाफ अपहरण व जेजे एक्ट में मामला दर्ज कराया था।पुलिस किशोरी के घर पहुंची, लेकिन वो नहीं मिली। केलनसर गांव में शादी करने के अंदेशे पर वहां भी तलाशी ली गई, लेकिन बाल विवाह होना नहीं पाया गया।
इस बीच, तलाश के दौरान शनिवार अल-सुबह थानाधिकारी बद्रीप्रसाद मीणा के नेतृत्व में पुलिस ने केलनसर गांव में एक मकान पर दबिश दी, जहां से किशोरी को दस्तयाब किया गया। उसे थाने लाया गया, जहां महिला पुलिस की मौजूदगी में सीआरपीसी की धारा 161 के तहत बयान लिए गए। जिसमें नाबालिग ने बताया कि उसका किसी ने अपहरण नहीं किया था। न ही उसका बाल विवाह कराया गया है। वह चार-पांच दिन पहले खुद की मर्जी से मौसी के घर केलनसर गई थी। पहले भी दो साल मौसी के घर रह चुकी है। मौसी के मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में मदद के लिए वह मौसी के घर चली गई थी। उसकी किसी से शादी नहीं कराई गई है, न ही अपहरण किया गया था। शादी के संबंध में लेन-देन से भी उसने इनकार कर दिया।
पुलिस ने किशोरी के पिता, मौसी व मौसा, इनके दो पुत्र और बीकानेर में जांगलू गांव निवासी दुल्हे व उसके पिता को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है।
बड़ी बहन से होनी थी शादी, इनकार कर गायब हुई
एफआइआर दर्ज करवाने वाली किशोरी की 22 साल की बहन के भी पुलिस ने बयान दर्ज किए। उसके पति का निधन हो चुका है। बयान में उसने बताया कि मौसी व मौसा ने उसका रिश्ता तय किया था, लेकिन दुल्हे की उम्र अधिक होने से उसने शादी से इनकार कर दिया था। वह रिश्तेदारों के घर चली गई थी। मौसी व मौसेरा भाई नाबालिग बहन को अपने साथ ले गए थे। सोशल मीडिया में वायरल फोटो से अंदेशा हुआ कि नाबालिग बहन की अधिक उम्र के व्यक्ति से शादी कर दी गई है। इससे पहले एफआइआर में उसने नाबालिग बहन का बाल विवाह करने के लिए अपहरण का आरोप लगाया था।
रिश्ता टूटने पर कराया था दूसरा रिश्ता
थानाधिकारी बद्रीप्रसाद मीणा ने बताया कि जांगलू निवासी दुल्हे की गत फरवरी में जैसलमेर जिले के भादरिया राय गांव में शादी होनी थी, लेकिन शादी के दिन ही किसी की मृत्यु हो गई थी। शादी रोक दी गई थी। फिर लड़की वालों ने शादी से इनकार कर दिया था। ऐसे में किशोरी के मौसा ने बड़ी बहन से रिश्ता तय कराया था।
Source: Jodhpur