गहलोत जी विरोधियों के खिलाफ हर जुल्म, हर साजिश को तैयार : शेखावत
डॉ.मीणा को हिरासत में लेने पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने की सरकार की आलोचना
जोधपुर. भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को हिरासत में लेने पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि गहलोत जी जिन्हें विरोधी मानते हैं, उनके खिलाफ हर जुल्म, हर साजिश करने को तैयार हैं।
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने अपने बयान में कहा कि अपमान की सीमा पार कर जाना तो उनके लिए मजाक जैसा है। अपनी विवशता बता रही वीरांगनाओं का धरना पुलिस के जोर से खत्म करवाना हो या सांसद किरोड़ीलाल मीणा जी को हिरासत में लेना, ये सब बेरहम तानाशाह की निशानी है। शेखावत ने कहा कि वीरांगनाओं पर पुलिस की कार्रवाई देश पर प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों का अपमान है। सरकार वादा पूरा करने के बजाय महिलाओं पर अपना “पराक्रम” दिखा रही है। धरनास्थल पर मुख्यमंत्री को स्वयं जाना था, लेकिन उन्होंने तड़के पुलिस भिजवा दी। गहलोत जी क्या उन वीरांगनाओं से लड़ना चाहते हैं, जिन्हें मदद की आस है और जो भविष्य को लेकर घबराई हुई हैं। यह शर्म की बात है।
Source: Jodhpur