बाड़मेर बीजराड़ थाना क्षेत्र के जान्दुओं का तला सरहद में रविवार को एक बोलेरो जीप व एक बाइक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों के बीच तेज भिडन्त होने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई , वहीं जीप व बाइक में आग लगने से दोनों वाहन जलकर नष्ट हो गए।
जानकारी के मुताबिक चौहटन उपखण्ड के बीजराड़ पुलिस थाना अन्तर्गत बीजराड़ गागरिया भारतमाला सड़क मार्ग पर जान्दुओं का तला सरहद में एक बाइक और जीप की आमने सामने जबरदस्त भिडन्त हो गई जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई । दोनों वाहनों में आग लग गई। घटना की सूचना मिलने पर बीजराड़ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली तथा शव को कब्जे लेने के साथ ही जले वाहनों को जब्त कर लिया।
बाहर निकलकर बचाई जान
बीजराड़ थानाधिकारी भंवराराम चौधरी ने बताया कि बाइक व जीप की आमने सामने हुई टक्कर से बाइक सवार इमाम खान (20) पुत्र वइया खां निवासी साडेचा सिणधरी की मौत हो गई। बाइक सवार युवक इमाम खान गागरिया में आयोजित एक राजनीतिक जन सभा में भाग लेकर होकर वापस अपने गांव लौट रहा था । इसी दौरान जान्दुओं का तला सरहद में सामने से आ रही जीप से भिडन्त हो गई। पुलिस ने शव को चौहटन अस्पताल की मार्चरी में रखवाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों की रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। जीप में अचानक आग लगने के दौरान उसमें सवार एक युवक व बालिका ने बाहर निकलकर जान बचाई। बीजराड़ पुलिस ने हादसे को अनुसंधान शुरू किया है।
Source: Barmer News