Posted on

बाड़मेर. शहर के इंदिरा कॉलोनी से सोमवार शाम एक युवक का अपहरण होने से सनसनी फैल गई। बाद में उसे शहर के नजदीक सफेद आंकड़ा के पास छोड़ दिया गया।

जानकारी के अनुसार युवक विक्रमसिंह निवासी बंधडा हाल निवासी इंदिरा कॉलोनी बाड़मेर अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर बाजार से घर की तरफ आ रहा था। सीसी रोड पर बिना नंबर के वाहन में सवार होकर आए 6-7 जनों ने विक्रम सिंह को जबरन उठाकर वाहन में डाल दिया और मौके से फरार हो गए। अपहरण की वारदात से शहर भर में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकाबंदी करवाई। पुलिस उप अधीक्षक आनंदसिंह राजपुरोहित, शहर कोतवाल गंगाराम खावा सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई थी कि कुछ समय बाद सूचना मिली कि अपहृत युवक सफेद आंकड़ा के पास है। अपहर्ताओं ने उससे सफेद आंकड़ा के पास छोड़ दिया था।युवक के साथ गंभीर मारपीट

इससे पहले उसके साथ गंभीर मारपीट की गई, जिससे उसे चोटें आई है। अपहृत युवक के मिलने से पुलिस ने भी राहत की सांस ली। चंगुल से छूटे युवक विक्रमसिंह ने बताया कि अपहर्ता हथियारों से लैस थे। अपहरण के कारणों का पता नहीं चल पाया। विक्रम के परिजनों ने महाबार निवासी एक युवक व अन्य के खिलाफ शहर कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दी।

शहर में जगह-जगह नाकाबंदी
अपहरण के मामले में आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस ने जगह-जगह नाकाबंदी कर ली और आने-जाने वालों को रोककर पूछताछ की। इस दौरान चार पहिया वाहनों को रोककर अंदर भी तलाशी ली गई। वहीं दुपहिया वाहन चालकों को भी रोककर उनसे जानकारी लेने के बाद जाने दिया गया।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *