Posted on

जोधपुर।
रातानाडा में भाटी चौराहे (Bhati Circle in Ratanada Jodhpur) के पास 15 माह पहले पुलिस हिरासत में बंदी सुरेश सिंह की गोलियों से भूनकर हत्या करने की साजिश में नया खुलासा हुआ है। काला जठेरी गैंग (Kala Jatheri Gang) की फायरिंग का बदला लेने के लिए बंदी सुरेशसिंह की हत्या की साजिश (Prisoner Suresh Singh murder case in Jodhpur) काफी समय पहले से रची जा रही थी। इसके लिए जेल से पैरोल पर फरार अजयपलासिंह उर्फ एपी और हिमांशु मीणा को बतौर शूटर सुपारी दी गई थी। दोनों ने साजिशकर्ताओं के पाली जिले के मणिहारी गांव के फार्म हाउस पर फायरिंग का अभ्यास किया था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पाली जिले में मणिहारी गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर जब्बरसिंह पर कुछ बदमाशों ने फायरिंग की थी। यह फायरिंग दिल्ली के कुख्यात काला जठेरी गैंग से कराई गई थी। डरी गांव निवासी सुरेशसिंह मुख्य आरोपी था। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया था। उसे 18 दिसम्बर 2021 को पेशी पर पाली ले जाया गया था। विरोधी गैंग को इसका पता लग गया था।
जब्बरसिंह के हिस्ट्रीशीटर पुत्र प्रवीणसिंह व भरतसिंह ने पिता पर फायरिंग का बदला लेने की साजिश रची थी। इसके लिए अजयपालसिंह उर्फ एपी व हिमांशु मीणा को सुपारी दी गई थी।
साजिश के तहत दोनों शूटर ने सुरेशसिंह को पेशी पर पाली लाए जाने के दौरान हत्या करने का निर्णय किया था। वे पाली की कोर्ट या बस स्टैण्ड से कोर्ट लाने ले जाने के दौरान हत्या करने की फिराक में थे, लेकिन चालानी गार्ड का पहरा होने व सुरेश के ईद-गिर्द चालान गार्ड होने से उनके मंसूबे पाली में पूरे नहीं हो सके थे।
पेशी के बाद चालानी गार्ड सुरेशसिंह को लेकर जोधपुर रवाना हो गए थे। शूटर हिमांशु मीणा भी बस में सवार हो गया था। जबकि अजयपालसिंह मोटरसाइकिल पर जोधपुर पहुंचा था। भाटी चौराहे पर चालानी गार्ड सुरेशसिंह को लेकर रोडवेज बस से नीचे उतरे थे। इतने में दोनों शूटरों ने सुरेशसिंह पर गोलियां चला दी थीं और मौके से बाइक पर फरार हो गए थे।
दोनों शूटर और साजिशकर्ता युवक फरार
हत्याकाण्ड में पुलिस मणिहारी निवासी हिस्ट्रीशीटर जब्बरसिंह, उसके पुत्र प्रवीणसिंह, नागौर में खुनखुना निवासी विक्रमसिंह और मूलत: पाली जिले में तख्तगढ़ थानान्तर्गत गोगरा हाल टैगोर नगर निवासी जगदीश उर्फ जग्गू उर्फ मामा देवासी को गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रवीणसिंह मुख्य साजिशकर्ता है। उसका भाई भरतसिंह, शूटर अजयपालसिंह व हिमांशु फरार हैं। अजयपाल पर एक लाख रुपए का इनाम है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *