बाड़मेर आरजीटी पुलिस ने सोमवार को थाने के फरार वांटेड बदमाश के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर उसके घर व खेत में छिपा कर रखी गई दो अवैध पिस्तौल व 6 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद के निर्देशन में फरार वांटेड आरोपियों की गिरफ्तारी व अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सोमवार को आरजीटी थाने में दर्ज मामले में फरार चल रहे नोखड़ा निवासी वांटेड आरोपी ओमप्रकाश पुत्र राजूराम सोनी को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ व मुखबिर से इत्तला के अनुसार थाने के वांटेड आरोपी ओमप्रकाश की निशानदेही पर अलग-अलग छिपा कर रखी गई दो पिस्तौल व 6 कारतूस बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर आरोपी के निवास स्थान पर पीछे की तरफ बाड़े के अंदर से एक पिस्तौल बरामद की। वहीं उसके खेत में बनी झौंपड़ी में से एक पिस्टल और 6 कारतूस बरामद किए। पुलिस आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी से अवैध पिस्टल व हथियार की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है पुलिस जिले में अलग-अलग जगह पर अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान चला रही है। पुलिस सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो डालने वालों पर भी नजरे रखे हुए हैं। पुलिस लगातार अवैध हथियारों के जब्त करने के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है।
Source: Barmer News