बाड़मेर। जिले में लोक कला, संस्कृति, इतिहास, पर्यटन एवं हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के उद्देश्य से थार महोत्सव के साथ राजस्थान संस्कृति महोत्सव का भी आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर ने बुधवार को महोत्सव की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। इस मौके पर जिला कलक्टर लोकबंधु ने कहा कि थार महोत्सव के भव्य आयोजन में जिले की स्थानीय कला और संस्कृति को बढ़ावा दिया जाएगा। समारोह के दौरान आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा की।
18 मार्च : कवि सम्मेलन व प्रतियोगिताएं, कैमल टैटू शो
कलक्टर ने बताया कि थार महोत्सव पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में 18 मार्च को प्रात: 8 बजे बाड़मेर में गांधी चौक से शोभा यात्रा के साथ आगाज होगा। जिसके प्रात: 10 बजे आदर्श स्टेडियम पहुंचने पर कैमल टैटू शो एवं रोचक मुकाबले होंगे। साथ ही थार सुन्दरी-थार श्री, दादा-पोता दौड़, पति-पत्नी दौड़, पनिहारी मटका दौड़, रस्साकसी एवं साफा बांधो प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इसी कड़ी में दोपहर 1 बजे तिलवाड़ा पशु मेला का शुभारम्भ होगा। जिसमें घुड़ दौड़ मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा। शाम 5 बजे आदर्श स्टेडियम में स्थानीय कलाकार गेर नृत्य की प्रस्तुति देंगे। वहीं रात्रि 9 बजे विराट राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। कवि सम्मेलन में कुमार विश्वास एवं अन्य ख्यातनाम कवि कविता पाठ करेंगे।
19 मार्च : प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम
थार महोत्सव के दूसरे दिन 19 मार्च को प्रात: 9 बजे मांडना, रंगोली, मेहंदी एवं रूमाल झपट्टा प्रतियोगिता तथा स्वयं सहायता समूह की ओर से हस्तशिल्प मेले का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 बजे युवा संवाद के साथ दोपहर 12 बजे जायको राजस्थान रो, शाम 7 बजे आदर्श स्टेडियम बाड़मेर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। दूसरी तरफ शाम 7 बजे शहीद भगतसिंह स्टेडियम बालोतरा में म्यूजिकल नाइट तथा चौहटन व शिव में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजन संध्या में स्थानीय कलाकार शामिल होंगे।
20 मार्च : मैराथन, ऊंट श्रंगार व सांस्कृतिक संध्या
थार महोत्सव के अन्तिम दिन 20 मार्च को प्रात: 6 बजे मैराथन दौड़, शाम 5:30 बजे ढोल वादन एवं ऊंट श्रृंगार प्रतियोगिता के साथ 6:30 बजे महाबार के धोरों पर भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। जिसमें पदमश्री अनवर खान, स्थानीय लोक कलाकार एवं देश भर के जाने-माने सांस्कृतिक नर्तक दल प्रस्तुति देंगे।
बांटे पीले चावल, दिया न्यौता
जिला प्रशासन एवं टीम बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में आमजन को पीले चावल बांटकर थार महोत्सव में आने के लिए आमंत्रित किया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शहर के पांच बत्ती चौराहा रॉय कॉलोनी रोड पर अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित, टीम बाड़मेर महामंत्री अबरार मोहम्मद, समाजसेवी हारूण भाई कोटवाल, वरिष्ठ रंगकर्मी गोपीकिशन शर्मा, आनन्द जे थोरी, छात्रसंघ महासचिव गोदावरी सिंगारिया, उपाध्यक्ष सरिता चौधरी आदि ने आमजन को आयोजन में भागीदारी निभाने का न्यौता दिया।
Source: Barmer News