बालोतरा (बाड़मेर). बालोतरा की एक होनहार बेटी ने माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक व दुनिया के सबसे धनी बिल गेट्स के सामने प्रजेंटेशन देने का गौरव हासिल किया है। प्रजेंटेशन से प्रभावित बिल गेट्स ने उसकी सराहना की।
बालोतरा में कई दशकों से निवास कर रहे चिकित्सक दंपती डॉ. हरीश मेहता व डॉ. रजनी मेहता की बेटी सोनू मेहता बचपन से ही मेधावी थी। बालोतरा के शांति निकेतन इंग्लिश विद्यालय की छात्रा सोनू ने 94.17 प्रतिशत अंक से दसवीं उत्तीर्ण कर व मेरिट में दसवां स्थान प्राप्त किया था। जोधपुर से सीबीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर पूरे देश में दसवां स्थान प्राप्त किया। उसे आईटीआई जोधपुर से कंप्यूटर में कॉलेज टॉप करने पर गोल्ड मैडल मिला।
यह भी पढ़ें: बोर्ड परीक्षा को लेकर है समस्या तो बस घुमाइए ये फोन नम्बर
उसके बाद सोनू ने अमरीका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से एक वर्ष की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मास्टर डिग्री प्राप्त की। इस पर अमेजॉन कंपनी ने उसे अमरीका में दो करोड़ का वार्षिक पैकेज दिया ,लेकिन भारत में ही कुछ करने के जज्बे के कारण सोनू ने वह ऑफर ठुकरा दिया। अमरीका के कैलिफोर्निया माउंट स्थित मुख्यालय संस्था युवा उदयमान इंजीनियरिंग संस्थान ने सोनू को विश्व की 9 प्रतिभाशाली महिलाओं में चयनित कर राइजिंग स्टार से नवाजा। भारत लौटने पर उसने बेंगलूरु में माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च कार्यालय में सीनियर रिसर्च इंजीनियर पद पर सेवाएं शुरू कीं।
यह भी पढ़ें: 74 हजार का मूल्यांकन, 60 हजार की परीक्षा
माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स के भारत दौरे को लेकर माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नडेला सोनू के प्रजेंटेशन का चयन किया। कुछ दिन पहले संस्थापक बिल गेट्स के बेंगलुूरु कार्यालय पहुंचने पर सोनू मेहता ने उनके समक्ष प्रजेंटेशन दिया। सोनू ने 10 मिनट के इस प्रजेंटेशन में बिल गेट्स के पूछे कई सवालों का सटीक जवाब दिया। सोनू बेंगलूरु में अपने पति जश्न के साथ रह रही है। वह भी अमरीका की कंपनी एमएनसी में कार्य कर रहे हैं। सोनू का छोटा भाई कपिल भी शुरू से मेधावी छात्र रहा है। वर्तमान में वह दिल्ली सफरदरगंज चिकित्सालय में कार्डियोलॉजी में डीएम की पढ़ाई कर रहा है
इनका कहना है- मैं बिल गेट्स को प्रजेंटेशन देने के लिए चयन होने की खुशी बयान नहीं कर सकती। मुझे किसी भी तरह की कोई हिचकिचाहट नहीं थी। प्रजेंटेशन अच्छा रहा। बेटियां किसी से कम नहीं हैं, अवसर मिलने पर वे यह साबित कर दिखाती हैं। – सोनू मेहता जैन, सीनियर रिसर्च इंजीनियर
Source: Barmer News