Posted on

जोधपुर। लूनी थानान्तर्गत सतलाना में माधोपुरा रोड पर कच्चे डेरों में गुरुवार को कलयुगी पिता ने धारदार हथियार से पिता के सिर पर वार कर हत्या कर दी। परिजन ने शराब के नशे में नीचे गिरने से मौत होने की जानकारी दी, लेकिन पुलिस जांच में हत्या की पुष्टि हुई।

थानाधिकारी ईश्वरचंद पारीक ने बताया कि मूलत: पाली जिले में कीरवा हाल सतलाना में माधोपुरा रोड पर कच्चे डेरे में रहने वाले मघाराम (55) पुत्र पदमाराम गाडोलिया लोहार की हत्या की गई है। पुत्र गजाराम उर्फ गजेन्द्र ने हत्या की है। परिजन की तरफ से पुत्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा गया है।

यह भी पढ़ें : होली खेलने के बाद नहाने गए दंम्पति की मौत, तीन साल के बेटे की हालत गंभीर
पत्नी पीहर में, आए दिन पिता से झगड़े में हत्या
पुलिस का कहना है कि पिता मघाराम व पुत्र गजाराम के बीच आए दिन विवाद होता था। गजाराम की चार साल पहले शादी की गई थी, लेकिन मनमुटाव के चलते पत्नी अपने पति गजाराम को छोड़कर पीहर में है। ऐसे में वह आए दिन झगड़े करता था। पिता व पुत्र में सुबह विवाद हुआ। गुस्साए गजाराम ने कोयले निकालने में प्रयुक्त होने वाली करछी से पिता के सिर पर अंधाधुंध वार कर दिए। पिता का सिर फट गया और खून बहने लगा। परिजन उन्हें मथुरादास माथुर अस्पताल लाए, जहां मौत हो गई। वारदात के बाद पुत्र फरार हो गया। जिसे तलाश के बाद पकड़ा गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें : भूसे से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा शव
पुत्र को बचाने व हादसे का रूप देने का प्रयास
मृतक मघाराम अपने परिवार के साथ पिछले 15 साल से सतलाना में रह रहा था। वह सड़क किनारे झुग्गी झोंपड़ी में रहता था और वहीं पर परिवार के साथ मजदूरी करता था। उसकी मौत का पता लगने पर पुलिस अस्पताल पहुंची। परिजन ने पुलिस को बताया कि मघाराम शराब के नशे में नीचे गिर गया। सिर में चोट लगने से मौत हो गई थी। पुलिस ने जांच की तो हादसे के साक्ष्य नहीं मिले। परिजन से जानकारी जुटाई तो झगड़े व हत्या से मना किया, लेकिन फिर हत्या की पुष्टि हो गई।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *