बाड़मेर। आदर्श स्टेडियम में आयोजित थार महोत्सव एवं राजस्थान संस्कृति महोत्सव में रविवार को कार्यक्रमों का शुभारंभ काछी घोड़ी नृत्य के साथ हुआ। जिसमें निवाई कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। इसके बाद प्रतियोगिताओं की धूम रही। बड़ी संख्या में महिलाएं व युवतियों ने उत्साह दिखाते हुए भाग लिया।
कार्यक्रम में रंगोली, मेहंदी और मांडना प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें 29 प्रतिभागी शामिल हुए। रंगोली प्रतियोगिता में भाविषा जैन, मेहंदी में जयश्री खत्री और मांडना में अल्पना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
रूमाल झपट्टा में उत्साह
रुमाल झपट्टा प्रतियोगिता में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। जिसमें मारवाड़ दल विजेता रहा। प्रतियोगिता में 22 प्रतिभागी शामिल हुई।
जायको राजस्थान रो
जायको राजस्थान रो प्रतियोगिता में माहौल व्यंजनों की खुशबू से महक उठा। जिसमे महिलाएं घर से स्वादिष्ट राजस्थानी भोजन बनाकर प्रतियोगिता में पहुंची। जिसमें जशोदा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेंद्र सिंह पुरोहित ने स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन ओम जोशी ने किया।
—-
युवा संवाद में दिखा युवाओं का उत्साह
युवाओं के बेहतर केरियर संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने को युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने धैर्य के साथ अनुशासित होकर निरंतर अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए अध्ययन करने को कहा। समय अमूल्य है जिसका सदुपयोग करें तथा जहां तक हो सके मोबाइल से दूरी बना कर चलें। प्रशिक्षु आईएएस अवध निवृति सोमनाथ ने लक्ष्य के प्रति स्व अनुशासन पर जोर देने को कहा।सोमवार को राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर में युवा संवाद कार्यक्रम होगा।
20 के कार्यक्रम
सुबह 6 बजे : चौहटन चौराहा से सर्किट हाउस तक 6 किलोमीटर मैराथन
शाम 4 बजे : मल्लीनाथ तिलवाड़ा मेले में घुड़ दौड़ तथा ढोल वादन एवं ऊंट श्रृंगार
शाम 6:30 बजे : महाबार के धोरों पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
Source: Barmer News