जोधपुर @ पत्रिका। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को जोधपुर में संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के मामले में केन्द्रीय गजेन्द्रसिंह शेखावत को फिर जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि मैं सजा भुगतने के लिए भी तैयार हूं।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: राजस्थान कांग्रेस में फिर से तेज होने लगी सियासत, सचिन पायलट समर्थक मुखर
केन्द्रीय मंत्री को पैसा लौटाने के लिए आगे आना चाहिए
बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्र में इंटरनेशनल एक्सपो का शुभारंभ करने आए गहलोत ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की। पीड़ितों की बातें सुनकर आंखों में आंसू आ जाते हैं। केन्द्रीय मंत्री को उनका पैसा लौटाने के लिए आगे आना चाहिए।
यह भी पढ़ें : Weather News: कल से सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, राजस्थान के इन जिलों में तेज बारिश होने के आसार
नए जिले और संभाग बनाना गुड गवर्नेंस का हिस्सा
उन्होंने कहा कि प्रदेश में नए जिले और संभाग बनाना गुड गवर्नेंस का हिस्सा है। इससे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि राइट टू हेल्थ बिल उनके और जनता के हित में है। निजी अस्पतालों को याद दिलाया कि उनका ध्येय सेवा का होना चाहिए।
Source: Jodhpur