जोधपुर।
कोरोना की वजह से लॉक डाउन के दौरान पढ़ाई से लेकर अधिकांश कामकाज ऑनलाइन हो गए थे। इसी क्रम में अपराधी व सटोरिए भी हाईटेक हो चुके हैं। अब मोबाइल अटैची की बजाय एप के मार्फत ऑनलाइन सट्टे बुक किए जा रहे हैं। ऐसे में इन्हें पकड़ना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण हो गया है। यही वजह है कि प्रत्येक मैच में अकेले जोधपुर में करोड़ों रुपए दांव पर लगने लगे हैं। उधर, बुकियों ने सट्टा हारने वालों से राशि वसूलने के लिए भी गैंग खड़ी कर दी है।
तीन तरह से बुक हो रहे सट्टे
1- मोबाइल अटैची। जिसमें मोबाइल की अनेक लाइनें होती हैं। सट्टे बुक करने वाला बुकी अटैची के माध्यम से लाइनें देता है। फिर इनके मार्फत सट्टे बुक किए जाते हैं। यह तरीका काफी पुराना हैै और प्रचलन में कम हो गया है।
2- सट्टे के बुकी आइडी व लॉगिन बनाने हैं और फिर उन्हें फंटर (राशि दांव पर लगाने वाले) को आइडी व लॉगिन दे देते हैं। फंटर को पॉइंट दिए जाते हैं। जो आइडी से लाॅगिन होकर मोबाइल में ऑनलाइन सट्टा लगाते हैं। पॉइंट समाप्त होने पर और बढ़ा दिए जाते हैं।
3- ऑनलाइन मीटिंग या पढ़ाई के लिए जूम एप का उपयोग होता था। अब बुकी व फंटर इस एप के मार्फत आपस में जुड़ते हैं और मैच पर सट्टा लगाते हैं।
सट्टे की प्रमुख आइडी…
ऑनलाइन सट्टे के लिए फंटर को आइडी दी जाती है। इनसे वो कहीं पर भी मोबाइल या लेपटॉप में लॉगिन कर लेते हैं।इन आइडी के प्रमुख नाम डायमण्ड, राधे, बैट फाई-09, लॉटस, डायमण्ड 999, लोटेट 365 आदि हैं।
बुकी मालामाल, फंटर कंगाल
शहर के अनेक क्षेत्रों में धड़ल्ले से सट्टे का काला कारोबार चल रहा है। बुकी वर्चुअल मोबाइल नम्बर काम में लेते हैं। जो डांगल से कनेक्ट होता है और व्हॉट्सएप कॉलिंग से ही आपस में सम्पर्क करते हैं। सट्टे की वजह से बुकी मालामाल हो चुके हैं। जबकि राशि दांव पर लगाने वाले फंटर कंगाल हो रहे हैं।
एक व्यवसायी पहले जीता फिर दस माह में 60 लाख हारा
क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले काले कारोबार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घोड़ों का चौक का एक स्वर्ण व्यवसायी मई 2022 से अब तक दस-ग्यारह महीने में साठ लाख रुपए सट्टे में हार चुका है। शुरूआत में उसने कुछ रुपए कमाए थे, लेकिन वह हारने लग गया था। वर्तमान में बुकी व उसकी गैंग व्यवसायी से 19 लाख रुपए मांग रही है। जिसके लिए उसने जान से मारने की धमकियां तक दी गईं थी। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो जोधपुर में एक मैच पर करोड़ों रुपए का सट्टा लगाया जाता है।
——————-
टीम लगा रखी है, सूचना मिलने पर कार्रवाई होगी
‘क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए टीम लगा रखी है। सूचना मिलने पर कार्रवाई होगी। आइपीएल भी शुरू होने वाले हैं। कार्रवाई करवाएंगे।’
गौरव यादव, पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) जोधपुर।
Source: Jodhpur