Posted on

‘गोचर को मनरेगा से जोड़ने से गोवंश को मिलेगा सहारा’
अभिनव राजस्थान पार्टी की जनसभा

जोधपुर. शहर के आर्य समाज भवन में अभिनव राजस्थान पार्टी की आयोजित जनसभा में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक चौधरी ने मिशन 2023 की अब तक की प्रगति पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि फसल बीमा को लेकर पार्टी प्रयासों से किसानों को उनका वाजिब हक़ मिलने लगा है। आज फसल बीमा योजना और अभिनव राजस्थान पार्टी एक दूसरे के पर्याय बन गए हैं।

डॉ. चौधरी कहा कि पार्टी के अथक प्रयास से अब राजस्थान सरकार ने गोचर को मनरेगा से जोड़ने का फैसला कर लिया। इससे बेसहारा भटकते गोवंश की समस्या का स्थाई समाधान निकलेगा। उन्होंने बताया कि पार्टी ने सोजत की मेंहदी को फसल का दर्जा दिलवाकर मेंहदी किसानों को आर्थिक न्याय दिलवाया है।सभा की शुरुआत शहीद भगत सिंह, जय नारायण व्यास, खेजड़ली के शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण के साथ हुई। अभिनव राजस्थान पार्टी की तरफ से भुवनेश्वर मुनि ,इंदु चौधरी, डॉ. कविता चौधरी, डॉ. सुरता राम विश्नोई, डॉ. अचला राम चौधरी, डॉ.एलएन शर्मा, एसएस शर्मा , सुनील तिलोटिया,प्रकाश चन्द्र मील, अजय भादू व बाबूलाल बेड़ा ने माल्यार्पण किया।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *