जोधपुर।
राजस्थान पुलिस की हेल्प डेस्क के ट्वीटर हैण्डल पर एक ट्वीट से गुरुवार को एक वृद्ध सकुशल परिजन को मिल गए। वृद्ध के रास्ता भूलने पर राहगीर ने हेल्प डेस्क को ट्वीट करके सूचित किया था और फिर गांव के एक व्यक्ति वृद्ध तक पहुंचे और सकुशल घर ले जाकर परिजन को सुपुर्द किया।
पुलिस के अनुसार बिलाड़ा तहसील में जैतियावास निवासी वृद्ध शंभुसिंह का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। वो अपनी पुत्री के लिए गणगौर लेकर आए थे। उनके पास कीमती सामान भी था। रास्ते में चक्कर आने और मानसिक हालात ठीक न होने के चलते वो रास्ता भूल गए और पुलिस लाइन रोड पर बाल निकेतन स्कूल के सामने ही सड़क किनारे बैठकर विश्राम करने लगे। इतने में किसी राहगीर ने उन्हें देख लिया और राजस्थान पुलिस की हेल्प डेस्क को ट्वीट करके वृद्ध के बारे में सूचना दी। हेल्प डेस्क ने सीपी जोधपुर हेल्प डेस्क को टैग करके अवगत कराया। जैतियावास गांव निवासी भगवानसिंह राजपुरोहित भी जोधपुर पुलिस के ट्वीटर से जुड़े हुए हैं। उन्हें गांव के वृद्ध शुभुसिंह के बारे में पता लगा। वो तुरंत स्कूल के सामने पहुंचे और उन्हें संभाला। फिर परिजन को सूचित कर अपने घर ले गए। साथ ही अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर के माध्यम से पीसीआर को पूरी बात से अवगत कराया। वृद्ध की परिजन से बात भी कराई गई।
Source: Jodhpur