जोधपुर. डॉ. एसएन मेडिकल से कॉलेज से सम्बद्ध महात्मा गांधी हॉस्पिटल के ऑपरेशन थिएटर खुद इलाज मांग रहे हैं। ऑपरेशन थिएटर में एसी खराब पड़े हैं। चिकित्सक पंखे चलाकर मरीजों का ऑपरेशन कर रहे हैं। जगह-जगह टाइलें उखड़ चुकी हैं। अस्पताल में खुलतौर पर सोर्स ऑफ इंफेक्शन का खतरा मंडरा रहा है। एमजीएच प्रशासन और पीडब्ल्यूडी इन अव्यवस्थाओं की तरफ ध्यान नहीं दे रहे।
महात्मा गांधी अस्पताल के मॉड्यूलर थिएटर का एक और सामान्य व इमरजेंसी ऑपरेशन थिएटर के 3-4 एसी खराब हैं। थिएटर के बाहर रिकवरी हॉल का एसी भी लंबे समय से खराब हंै। गर्मी व उमस के मौसम में डॉक्टर पसीने से तरबतर होकर मरीजों के ऑपरेशन कर रहे हैं। इन हालात में पसीने की बूंदें इंफेक्शन का खतरा बढ़ा रही है।
दीवारों की टाइल्स उखड़ी
ऑपरेशन थिएटर अस्पताल का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है। लेकिन एमजीएच के ओटी के हाल बुरे हैं। ओटी के अंदर की दीवारों की टाइल्स उखड़ रही है। ओटी के अंदर कई भाग से फाल्स सीलिंग तक हटा ली गई है। ऐसे में कभी प्लास्टर गिरा तो किसी स्टाफ को चोटिल करेगा।
इनका कहना है
ऑपरेशन थिएटर में एसी ठीक कराने का कांट्रेक्ट हो चुका है। इलेक्शन के कारण टेंडर रिन्यू नहीं करवा पाए थे। एक-दो दिन में काम चालू हो जाएगा। पुराने ठेकेदार ने टाइल्स लगाई थी। उसको भी नोटिस दिया है। गारंटी पीरियड वाली टाइल्स को ठीक किया जाएगा।
– डॉ. महेश भाटी, अधीक्षक, एमजीएच
Source: Jodhpur