बाड़मेर. वीणा पर वाणी गायन तथा भजन सम्राट दान सिंह को समर्पित वाणी उत्सव बुधवार से शुरू होने जा रहा हैं। जसदेर तालाब, शिवशक्ति धाम में रात्रि में भजन प्रतियोगिताएं होंगी तथा अगले दिन कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। रूमादेवी फाउंडेशन तथा ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान की ओर से आयोजित उत्सव में 100 कलाकारों के दल अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
संस्थान सचिव विक्रम ने बताया की वाणी उत्सव की शुरुआत शाम 6 बजे से तीन वार्ता सत्र आयोजन से होगी। रात 8 बजे बाद वाणी भजन प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।उत्सव में गुरुवार सुबह 5 बजे प्रभात सत्संग तथा भजन सम्राट दान सिंह की स्मृति में सुबह 9 बजे से पुरस्कार वितरण व सम्मान समारोह होगा। जिसमें 4 श्रेणियों में 1 लाख के पुरस्कार व 5 लाख के वीणा भेंट कर पारम्परिक भजन गायन कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा।
उत्सव में ये रहेंगे मौजूदउत्सव कार्यक्रम में सेवानिवृत्त आइपीएस सांगाराम जांगिड़ , डॉ. राकेश कुमार महानिदेशक हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद नई दिल्ली, बीएसएफ डीआईजी प्रितपाल सिंह भट्टी डॉ. मोहन लाल डोसी, कौशल्या चौधरी, जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम महंत प्रताप पुरी, महंत जगराम पुरी, महंत मोटनाथ, महंत शेम्भूनाथ व महंत खुशाल गिरी के सानिध्य में होगा। अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता रूमादेवी करेंगी।
इनकी होगी प्रस्तुतियांचयनित भजन कलाकारों में कच्छ से मुरालाला मारवाड़ा, केहराराम सणपा, महेशाराम जैसलमेर, जलाल खान भीनमाल, गोपाराम, तेजभारती गोस्वामी, बगाराम सेन जूनी बाली, लक्ष्मणराम भील, अजाराम रानीवाड़ा, केलम दरिया, प्रकाश खट्टू सहित एक सौ कलाकार प्रस्तुतियां देंगे।
Source: Barmer News