Posted on

बाड़मेर पुलिस मंगलवार तड़के से एक्टिव दिखी। अचानक से अधिकारी और जवान अपने-अपने थानों से वाहनों से निकलते दिखे और अपराधियों के संभावित स्थानों पर दबिशें देने का सिलसिला शुरू हुआ। अचानक हुई कार्रवाई में अपराधियों में हड़कंप मच गया। पुलिस की टीमें अपराधियों के ठिकानों पर सूरज निकलने से पहले ही पहुंच गई। अपराधी भी बचने के लिए दौड़ते-भागते दिखे। लेकिन पुलिस से बच नहीं पाए। टीमों की अलग-अलग कार्रवाई में कुल 48 अपराधियों को दबोचा गया। पुलिस के इस विशेष अभियान को ऑपरेशन वज्रघात नाम दिया गया।
तड़के शुरू हुए अभियान के लिए पुलिस टीमों ने दबिश में कुल 48 अपराधियों को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की। जिसमें 4 मफरूर, 5 स्थायी वारंटी, 3 ईनामी अपराधी, प्रकरणों में वांछित 11 अपराधी व 9 गिरफ्तारी वारंट के अपराधी सहित कुल कुल 32 को पकड़ा। वहीं 16 को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया। विभिन्न स्थानों से 12 सदिग्ध वाहन जब्त करने में सफलता अर्जित की गई है। एक स्थान पर 1200 लीटर डीजल अवैध सग्रंहण किया हुआ जब्त कर रसद विभाग को सूचित किया गया।
ईनामी अपराधी धरे गए
इस कार्यवाही में 2000 हजार रुपए के 2 ईनामी अपराधी लोकेश पुत्र मुकनाराम निवासी जाखड़ों की ढाणी पुलिस थाना सदर व जुंझाराम पुत्र बाबूराम जाट निवासी रामदेरिया पुलिस थाना सदर व 500 रुपए का ईनामी अपराधी जोगाराम पुत्र आसुराम निवासी नांद पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण को गिरफ्तार किया गया।
क्या बोले एसपी…
जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद के अनुसार वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए जिले में विशेष अभियान ‘ऑपरेशन वज्रघातÓ चलाया गया। इस अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर व बालोतरा के सुपरविजन में जिले के वृत्ताधिकारी के नेतृत्व में समस्त थानाधिकारियों के साथ कार्ययोजना बनाकर पुलिस की 63 विशेष टीमें बनाई गई। जिसमें 304 पुलिस अधिकारियों व जवानों को शामिल किया। पुलिस टीमों ने अलसुबह अपराधियों को टारगेट करते हुए 135 सम्भावित स्थानों पर दबिश देकर पकड़ा गया।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *