जोधपुर।
आपसी विवाद के चलते एक युवक ने दोस्तों को घर बुलाया और नशीला पदार्थ खिलाने के बाद पत्नी से सामूहिक बलात्कार कराए। इतना ही नहीं, सामूहिक बलात्कार के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिए।थानाधिकारी ने बताया कि एक महिला की शिकायत पर पति और उसके तीन दोस्तों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार, अश्लील वीडियो बनाने और सोशल मीडिया में वायरल करने का मामला दर्ज किया गया है। सहायक पुलिस आयुक्त जांच कर रहे हैं। पीडि़ता का मेडिकल कराया गया है। उसका आरोप है कि पति-पत्नी में विवाद है। इसके चलते चार-पांच माह पहले पति अपने दो-तीन मित्रों को लेकर घर आया था, जहां उसे नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया था। फिर पति व उसके दोस्तों ने सामूहिक बलात्कार किया। पति ने अश्लील वीडियो भी बनाए और सोशल मीडिया में वायरल कर दिए। इसका पता लगा तो महिला ने विरोध जताया, लेकिन पति व दोस्तों की हैवानियत बंद नहीं हुईं और वे महिला का शोषण करने लगे। आखिरकार महिला थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया। पुलिस का कहना है कि पीडि़ता की आठ-नौ साल पहले शादी हुई थी और दो पुत्रियां भी हैं। पति के किसी अन्य महिला से संबंध के चलते दोनों में विवाद है।
Source: Jodhpur