Posted on

जोधपुर।
गुजरात के धोलेरो में रियल एस्टेट, स्मार्ट सिटी व एयरपोर्ट निर्माण के नाम नेक्सा एवरग्रीन एनर्जी कम्पनी (Nexa evergreen fraud) में निवेश के बहाने एक सेवानिवृत्त शिक्षक से जिंदगी भर की गाढ़ी कमाई ऐंठ ली गई। कम्पनी के एमडी, सीएमडी के पकड़े जाने पर ठगा सा महसूस कर रहे सेवानिवृत्त शिक्षक सूरसागर थाने पहुंचे और कमपनी संचालक व एजेंटों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया।
पुलिस के अनुसार नारवा खींचियान में ढाल बस्ती निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक गोरधनसिंह पुत्र परबतसिंह से 38 लाख रुपए की ठगी की गई है। उनकी तरफ से नेक्सा एवरग्रीन एनर्जी कम्पनी के एमडी सुभाष बिजारणिया पुत्र नेमीचंद जाट, सीएमडी रणवीर बिजारणिया, उपजेन्द्र पुत्र मदनलाल, अमरचंद पुत्र रमेशचन्द्र, बतौर एजेंट डॉ घनश्याम शर्मा, डॉ रेखा कुमार, व अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
आरोप है कि मेघसिंह ने नेक्सा एवरग्रीन एनर्जी कम्पनी के धोलेरो में रियल एस्टेट कारोबार करने, स्मार्ट सिटी व एयरपोर्ट बनाने का काम करने का बताकर निवेश करने का झांसा दिया था। आरोपियों ने करीब 60 माह में दुगुना रिटर्न मिलने का भरोसा दिलाया था।
उनकी बातों में आकर सेवानिवृत्त शिक्षक गोरधनसिंह ने गत वर्ष 12 अक्टूबर को पांच लाख रुपए जमा कराए थे। तत्पश्चात डॉ घनश्याम, डॉ रेखा कुमार के झांसे में आकर गोरधनसिंह ने चार किस्तों में दस लाख रुपए और निवेश किए थे। इतना ही नहीं, पत्नी व पारिवारिक सदस्यों के नाम भी पीडि़त ने लाखों रुपए निवेश कर दिए थे। शुरूआत में कुछ रिटर्न मिलने से उसे भरोसा हो गया था, लेकिन फिर रिटर्न बंद कर दिया गया था।
पीडि़त ने नेक्सा एवरग्रीन कम्पनी में निवेश के नाम पर 34,70,000 हजार रुपए चेक व आरटीजीएस और 3,30,000 रुपए नगद जमा कराए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कराया था।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *